भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध विशाखापत्तनम में जारी पहले टेस्ट मैच में इतिहास रच दिया है. रोहित शर्मा ने बतौर टेस्ट ओपनर दक्षिण अफ्रीका के विशाखापत्तनम में पहले ही टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया. वे इसके अतिरिक्त टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर के तौर पर टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गये है.
रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में 176 तथा दूसरी पारी में 127 रन की शतकीय पारी खेली. रोहित शर्मा भारत के लिए अब तक 28 टेस्ट मैच खेल चुके है. 28 टेस्ट मैचों में उनका यह पांचवां शतक है.
41 साल में पहले भारतीय सलामी बल्लेबाज़ बने
भारत के लिए रोहित शर्मा ने 41 साल बाद एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया. वे ऐसा करने वाले पहले भारतीय ओपनर बन गये हैं. रोहित शर्मा से पहले भारत के लिए साल 1978-79 में सुनील गावस्कर ने दोनों पारियों में टेस्ट शतक लगाकर यह कमाल किया था. हालांकि सुनील गावस्कर ने यह कमाल अपने डेब्यू मैच में नहीं किया था.
रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में बेस्ट स्कोर 177 रन का है. रोहित शर्मा से पहले विजय हजारे, सुनील गावस्कर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे ने एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगा चुके हैं. एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में सुनील गावस्कर ने सर्वाधिक तीन बार शतक लगाया है.
यह भी पढ़ें: हरमनप्रीत कौर 100 टी-20 खेलने वाली पहली भारतीय बल्लेबाज बनीं
रोहित शर्मा ने एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड
एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा ने अपने नाम कर लिया है. रोहित शर्मा ने विशाखापत्तनम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की दूसरी पारी में सातवां छक्का लगाते ही वसीम अकरम के 23 साल पुराने विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. पाकिस्तान के गेंदबाज वसीम अकरम ने साल 1996 में एक टेस्ट मैच में 12 छक्के लगाये थे. रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के विरुद्ध 13 छक्के लगा दिये है.
यह भी पढ़ें:आईसीसी डिमेरिट प्वाइंट सिस्टम क्या है और यह कैसे काम करता है?
यह भी पढ़ें:दिनेश मोंगिया ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की
करेंट अफेयर्स ऐप से करें कॉम्पिटिटिव एग्जाम की तैयारी,अभी डाउनलोड करें| Android|IOS
Comments
All Comments (0)
Join the conversation