रूस द्वारा 28 मार्च 2017 को ज़िरकोन नामक ऐसी मिसाइल लॉन्च की है जिसने अमेरिका सहित पूरे विश्व के होश उड़ा दिए हैं. यह मिसाइल हाइपरसोनिक एंटी शिप मिसाइल है जो 7400 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से उड़ सकती है.
इसकी खासियत है कि इसे एक बार निशाने पर दागे जाने के बाद रोका नहीं जा सकता. यदि इसे रोकने की कोशिश की गयी तो यह भारी तबाही मचा सकती है. यह उड़ते समय आकाश से ही ऑक्सीजन लेकर ताकत प्राप्त करती है.
रूस के रक्षा विभाग द्वारा मीडिया को जानकारी देते हुए कहा गया कि इस मिसाइल को एक बार लॉन्च करने के बाद यदि रोकने की कोशिश की गई तो इसका मलबा भी निशाने को काफी हद तक नुकसान पहुंचा देगा. इस मिसाइल की क्षमता लगभग 400 किमी. तक बताई जा रही है. इसे 2022 तक रूस की सेना में शामिल किये जाने की आशंका है.
इस मिसाइल में स्क्रैमजेट इंजन का उपयोग किया गया है, जो कि हवा से ऑक्सीजन का प्रयोग करता है. जिरकोन के साथ ही लॉन्च होने वाला पहला जहाज किरोव-वर्ग परमाणु शक्ति वाले युद्ध क्रूजरों में से एक होने की संभावना है. इस श्रेणी में से दो अब भी रूसी नौसेना के साथ हैं.
यह आशा जताई जा रही है कि आने वाले समय में जल्द ही भारत के पास भी अपनी हाइपरसोनिक एंटी-शिप मिसाइल होगी. भारत में दूसरी पीढ़ी के ब्रह्मोस मिसाइल को तैयार किया जाएगा. इसमें भी स्क्रैमजेट इंजन का उपयोग किया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation