भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने 07 जनवरी 2017 को ब्रिस्बेन ओपन में महिला युगल वर्ग का खिताब जीत लिया. सानिया मिर्जा ने अमेरिका की बेथानी माटेक सैंड्स के साथ ब्रिस्बेन महिला युगल के रूप में सत्र का अपना पहला खिताब जीता.
सानिया ने बेथानी माटेक सैंड्स के साथ फाइनल मुकाबले में एकातेरिना मकारोवा एवं एलीना वेस्निना की रूसी जोड़ी को सीधे सेटों में 6-2, 6-3 से हराया.
पिछले वर्ष भी सानिया ने यह खिताब जीतने में सफल रही थीं, हालांकि उन्होंने पिछले वर्ष यह खिताब अपनी सबसे सफल जोड़ीदार स्विट्जरलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर जीता था.
हालांकि सानिया को इस खिताबी जीत का रैंकिंग में फायदा नहीं मिला और बीते 91 सप्ताह से शीर्ष पर चल रहीं सानिया मिर्जा दूसरे नंबर पर खिसक गईं. उनकी जोड़ीदार माटेक सैंड्स ने शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया है.
ब्रिस्बेन इंटरनेशनल के बारे में:
• ब्रिस्बेन इंटरनेशनल एक पेशेवर टेनिस टूर्नामेंट है.
• यह क्वींसलैंड, ब्रिस्बेन में आउटडोर हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है.
• 2017 ब्रिस्बेन इंटरनेशनल टूर्नामेंट के नौवें संस्करण है.
सानिया मिर्जा के बारे में:
• सानिया मिर्जा का जन्म 15 नवम्बर 1986 को मुम्बई, महाराष्ट्र में हुआ था.
• वे भारत की एक टेनिस खिलाड़ी हैं.
• उन्होंने वर्ष 2003 से वर्ष 2013 तक लगातार महिला टेनिस संघ के एकल और डबल में शीर्ष भारतीय टेनिस खिलाड़ी के रूप में अपना स्थान बनाए रखी.
• उन्हें वर्ष 2006 में पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• वे पद्मश्री सम्मान पाने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी है.
• उन्होंने वर्ष 1999 में विश्व जूनियर टेनिस चैम्पियनशिप में हिस्सा लेकर अपने कॅरियर की शुरुआत किया.
• उन्हें वर्ष 2005 में अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
• वे वर्ष 2009 में भारत की तरफ से ग्रैंड स्लैम जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी बनीं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation