भारतीय अंतरिक्ष वैज्ञानिकों के एक दल ने जुलाई 2017 में आकाशगंगाओं का एक बहुत बड़ा समूह (सुपरक्लस्टर) खोजा है जिसका आकार अरबों सूर्यों के बराबर है. इसका नाम सरस्वती रखा गया है.
पुणे स्थित ‘इंटर यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर एस्ट्रोनॉमी एंड एस्ट्रोफिजिक्स’ ने यह जानकारी प्रदान की. यह खोज अमेरिकन एस्ट्रोनॉमिकल सोसाइटी के प्रमुख रिसर्च जर्नल एस्ट्रोफिजिकल जर्नल में प्रकाशित हुई.
सरस्वती सुपरक्लस्टर
• संगठन ने कहा कि यह सबसे बड़े ज्ञात ढांचों में से एक है जो पृथ्वी से 400 लाख प्रकाश वर्ष दूर है.
• यह लगभग 10 अरब वर्ष अधिक पुराना समूह है.
• आकाशगंगाओं के इस समूह की खोज पुणे के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च के पीएचडी छात्र शिशिर संख्यान, आईयूसीएसएस के रिसर्च फेलो प्रतीक दभाड़े, केरल में न्यूमेन कॉलेज के जो जैकब और जमशेदपुर में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी के प्रकाश सरकार ने की.
यह भी पढ़ें: वैज्ञानिकों ने रहस्यमय ‘फ्रैंकेंस्टीन’ आकाशगंगा खोजी
• इस संस्थान के वैज्ञानिक वर्ष 2016 में गुरुत्वाकर्षीय तरंगों की बड़ी खोज में भी शामिल थे.
• एक समूह में लगभग 1000 से 10,000 आकाशगंगाएं होती हैं.
• एक सुपरक्लस्टर में 40 से 43 क्लस्टर शामिल होते हैं. आईयूसीएए के अनुसार हमारी गैलेक्सी भी एक सुपरक्लस्टर का हिस्सा है.
पृथ्वी मिल्की-वे आकाशगंगा का एक छोटा सा सदस्य है. यह मिल्की-वे लेंकिया सुपरक्लस्टर का हिस्सा है जिसकी खोज वर्ष 2014 में की गयी थी.
आकाशगंगा क्या होता है?
आकाशगंगा, मिल्की वे या मन्दाकिनी सभी एक ही नाम हैं जिसमें पृथ्वी और हमारा सौर मण्डल स्थित है. आकाशगंगा आकृति में एक सर्पिल आकृति है जिसका एक बड़ा केंद्र और उससे निकलती हुई कई वक्र भुजाएँ दिखाई देती हैं. यह आकाशगंगा बहुत सारी गैसों, धूल और अरबों ग्रहों के सौर मंडल का संयुक्त रूप से बना एक आकार है. बहुत सारे ग्रह मिलकर एक सौरमंडल बनाते हैं जबकि लाखों-करोड़ों सौर मंडल मिलकर आकाशगंगा बनाते हैं. इसी प्रकार लाखों आकाशगंगाओं से मिलकर एक सुपरक्लस्टर बनता है. हमारा सौर मण्डल आकाशगंगा के बाहरी इलाक़े में स्थित है और आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा कर रहा है. इसे एक पूरी परिक्रमा करने में लगभग 22.5 से 25 करोड़ वर्ष लगते हैं.
Latest Stories
Weekly Current Affairs Quiz 11 से 17 अगस्त 2025: भारत की पहली हाइड्रोजन ट्रेन
वीकली करेंट अफेयर्स क्विजCurrent Affairs Quiz In Hindi 13 August 2025: कॉमनवेल्थ गेम्स 2030
डेली करेंट अफेयर्स क्विज- एक पंक्ति में
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation