सत्यपाल मलिक ने बिहार के राज्यपाल पद की शपथ ग्रहण की

Oct 5, 2017, 10:00 IST

सत्यपाल मलिक उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य भी रहे हैं तथा कई अहम संसदीय समितियों के सदस्य और अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.

Nitish Kumar greets Satyapal Malik
Nitish Kumar greets Satyapal Malik

बिहार के 38 वें राज्यपाल के रूप में सत्यपाल मलिक ने 04 अक्टूबर 2017 को शपथ ग्रहण की. पटना हाइकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश राजेन्द्र मेनन ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. उन्होंने शपथ ग्रहण के साथ ही पदभार संभाला.

रामनाथ कोविंद के राष्ट्रपति बनने के बाद बिहार में कार्यकारी राज्यपाल के रूप में केशरी नाथ त्रिपाठी उनका कार्यभार संभाल रहे थे. शपथ ग्रहण के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सहित राज्य के सभी मंत्रियों ने नए गवर्नर को बधाई दी.

सत्यपाल मलिक

•    सत्यपाल मलिक का जन्म उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 25 दिसंबर 1952 को हुआ था.

•    वे वर्ष 1998 में सबसे पहले अलीगढ़ से चुनकर संसद पहुंचे. इसके बाद 20 फरवरी 2004 को सत्यपाल मलिक भाजपा में शामिल हुए.

विस्तृत करेंट अफेयर्स के लिए यहां क्लिक करें

•    सत्यपाल मलिक दो बार राज्यसभा सांसद और एक बार लोकसभा सांसद (1989 से 1990) भी रह चुके हैं.

•    वे वर्ष 1974 से 1977 तक उत्तर प्रदेश विधानसभा सदस्य भी रहे हैं तथा कई अहम संसदीय समितियों के सदस्य और अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं.

•    उन्होंने ढिकौली गांव से इंटर तक की पढ़ाई की तथा इसके बाद उन्होंने मेरठ यूनिवर्सिटी से बीएससी और एलएलबी की पढ़ाई की.

•    इसके बाद उन्होंने संसद द्वारा संचालित संवैधानिक और संसदीय अध्ययन संस्थान से संसदीय कार्य में डिप्लोमा किया.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News