सऊदी अरब ने भारत समेत इन तीन देशों की यात्रा पर लगाया प्रतिबंध

Sep 24, 2020, 14:45 IST

सऊदी अरब ने इन देशों में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

Saudi Arabia suspends flights to and from India in Hindi
Saudi Arabia suspends flights to and from India in Hindi

सऊदी अरब ने 23 सितम्बर 2020 को भारत समेत तीन देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. सऊदी अरब ने कोरोना वायरस के मद्देनजर इन देशों से आने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी है. इसमें भारत के अलावा ब्राजील और अर्जेंटीना भी शामिल हैं. सउदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात से बड़ी संख्या में भारतीय प्रवासी रहते हैं.

सऊदी अरब ने इन देशों में कोरोना के लगातार बढ़ते संक्रमण के मामलों को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है. इसके अतिरिक्त जो लोग इन देशों से यात्रा करके आए हैं उनको 14 दिनों के लिए आइसोलेशन में रखा गया है. इससे पहले कोरोना संक्रमित यात्री लाने पर 18 सितंबर को 24 घंटे के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस की उडानें निलंबित कर दी गई थी.

हांगकांग ने एयर इंडिया की उड़ानों पर लगाया बैन

हांगकांग ने दो दिन पहले एयर इंडिया की उड़ानों पर तीन अक्टूबर तक प्रतिबंध लगा दिया था. 18 सितंबर को हांगकांग पहुंची एयर इंडिया की उड़ान के कुछ यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले थे.

भारत में कोविड-19 की वजह से 23 मार्च से सामान्य इंटरनेशनल पैसेंजर फ्लाइट्स पर रोक लगी हुई है. हालांकि, 6 मार्च से वंदे भारत मिशन के तहत भारत और सउदी अरब के बीच स्पेशल इंटरनेशनल फ्लाइट चल रही हैं.

भारत में कोरोना का कहर जारी

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 56 लाख के भी पार पहुंच गया है. देश में संक्रमितों की कुल संख्या 56,46,011 हो गई है. इनमें से 9,68,377 एक्टिव केस हैं और 45,87,614 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं. इसके अतिरिक्त, ब्राजील में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 45,91,364 तक पहुंच गया है. वहीं, अर्जेंटीना में कोरोना संक्रमण के कुल 6,52,174 मामले सामने आ चुके हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News