सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) 1 जून 2017 से चुनिंदा सेवाएं महंगी होने जा रही हैं. एसबीआई ने हाल ही में अपने सर्विस चार्ज में बदलाव किया था. बैंक के इन नए नियमों के अनुसार आपको एसबीआई से जुड़ी कुछ सेवाओं के लिए ज्यादा पैसों का भुगतान करना पड़ सकता है.
एसबीआई खाताधारकों को किन सेवाओं हेतु देने होंगे ज्यादा दाम:
- कटे-फटे या फिर गले हुए नोटों को बदलवाने पर लगेगा शुल्क:
एसबीआई ने 1 जून 2017 से कटे-फटे या फिर गले हुए नोटों को बदलने के लिए 2 रुपए से लेकर 5 रुपए तक का शुल्क वसूलेगा. हालांकि यह शुल्क आपसे उस सूरत में वसूला जाएगा जब आपकी ओर से बदले जाने वाले नोटों की संख्या 20 से ज्यादा या फिर 5000 रुपए से अधिक होगी. यानी आप अगर इससे कम सीमा में नोट बदलवाएंगे तो बैंक आपसे कोई शुल्क नहीं वसूलेगा.
20 से ज्यादा कटे-फटे और गले हुए नोट बदलवाने पर आपके हर अतिरिक्त (20 से ज्यादा) नोट पर 2 रुपए का अतिरिक्त शुल्क देना होगा. इस पर सर्विस चार्ज भी लागू होगा. वहीं अगर बदले जाने वाले नोटों की कुल कीमत 5,000 रुपए से ज्यादा है तो भी आपको 2 से लेकर 5 रुपए तक का शुल्क देना होगा. इस पर सर्विस चार्ज भी लगाया जाएगा.
- 4 बार से ज्यादा नकद निकासी पर देना होगा शुल्क:
एसबीआई बेसिक सेविंग डिपॉजिट पर भी अकाउंट होल्डर के लिए सर्विस चार्ज के नियमों में बदलाव करने जा रहा है. इसमें फ्री नकद निकासी लिमिट केवल 4 ही रहेगी. इसमें एटीएम से किए गए ट्रांजैक्शन भी शामिल होंगे. अगर आप 4 बार से ज्यादा नकद निकासी करते हैं तो आपको प्रति ट्रांजैक्शन 20 रुपए देने होंगे. इस पर अलग से सर्विस चार्ज भी लिया जाएगा.
- एसबीआई एटीएम से अतिरिक्त लेनदेन पर 10 रुपए देने होंगे:
नए नियमों के अनुसार एसबीआई के एटीएम से अतिरिक्त लेनदेन पर 10 रुपए देने होंगे. दूसरे बैंक के एटीएम से एक्स्ट्रा ट्रांजैक्शन करने पर इसके लिए हर ट्रांजैक्शन पर 20 रुपए का चार्ज देना होगा. इस पर सर्विस चार्ज भी लिया जाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation