पश्चिम बंगाल और असम में 01 अप्रैल 2021 को विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर की वोटिंग शुरू हो गई है. पश्चिम बंगाल के चार जिलों की 30 सीटों पर मतदाता वोट डालकर उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे.
Second phase of the Assam polls takes place today. Requesting all eligible voters of this phase to strengthen the festival of democracy by exercising their franchise.
— Narendra Modi (@narendramodi) April 1, 2021
नंदीग्राम सबसे हॉट सीट है क्योंकि यहां से टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी चुनावी मैदान में हैं. आज पूर्वी और पश्चिमी मेदिनीपुर की 9-9 सीट, बांकुड़ा की आठ और दक्षिण 24 परगना की चार सीटों पर वोट डाले जाने हैं.
West Bengal: Voters queue outside polling booth number 110 in Nandigram, as the second phase of voting for Assembly elections gets underway pic.twitter.com/DFH5iSppEU
— ANI (@ANI) April 1, 2021
मुख्य बिंदु
सुबह नौ बजे तक बंगाल में 15.72 प्रतिशत और असम में 10.51 प्रतिशत मतदान हुआ है.
पश्चिम बंगाल और असम में दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. बंगाल की 30 और असम की 39 विधानसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है.
हर किसी की निगाहें नंदीग्राम पर टिकी हैं, जहां ममता बनर्जी और शुभेंदु अधिकारी में मुकाबला है. यहां पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आज (01 अप्रैल 2021) सुबह ट्वीट कर असम और बंगाल के लोगों से अधिक से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है.
पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हो गईं है. पोलिंग बूथ पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. वहीं नंदीग्राम पर चुनाव आयोग सीधे नजर बनाए हुए है.
पश्चिम बंगाल के चुनावी महासंग्राम में हॉटसीट नंदीग्राम में हालात न बिगड़े, इसके लिए एहतियातन धारा-144 भी लागू की गई है. नंदीग्राम से सटी सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है. यहां सेंट्रल फोर्स की 22 कंपनियों को तैनात किया गया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation