त्यागराज स्टेडियम में आयोजित गेल इंडियन स्पीड स्टार सीजन-2 के ग्रैंड फिनाले में 10 मई 2017 को देश भर से आए सात प्रतिभाशाली एथलीटों का चयन किया गया.
इन्हें ओलंपिक वर्ष 2020 और वर्ष 2024 के लिए गेल की ओर से विश्वस्तरीय प्रशिक्षण दिलया जाएगा. ताकि वे देश के लिए मेडल जीत सकें.
देश भर से विभिन्न चरणों को पार करते हुए 118 एथलीट ग्रैंड फिनाले तक पहुंचे थे. गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में मौजूद केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, युवा कार्यक्रम एवं खेल राज्यमंत्री विजय गोयल व पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेद्र प्रधान, गेल इंडिया के चेयरमैन व एमडी बीसी त्रिपाठी व गेल के राजेश पांडेय ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया.
प्रतियोगिता का संचालन राष्ट्रीय युवा को-ऑपरेटिव सोसायटी (एनवाइसीएस) व एंग्लियन मेडल हंट कंपनी द्वारा किया जा रहा है.
गेल इंडियन स्पीड स्टार:
गेल इंडिया स्पीड स्टार गेल की सीएसआर के तहत एक पहल है. इसके अंतर्गत ओलंपिक वर्ष 2020 और वर्ष 2024 के लिए देश भर से सात प्रतिभाशाली एथलीटों का चयन करने के लिए देश भर में प्रतियोगिता आयोजित की गई.
इसमें 100 मीटर, 200 मीटर और 800 मीटर ट्रैक इवेंट्स में 11 से 17 वर्ष आयुवर्ग के एथलीटों का चयन किया गया है. देश भर के 500 जिलों के एक लाख 13 हजार प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिनमें में 118 एथलीट चुने गए. सीजन-1 की विजेता रहे जिस्ना मैथ्यू ने रियो ओलंपिक में हिस्सा लिया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation