शाकिब अल हसन विश्व कप में 500 रन और 10 विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी बने

Jul 3, 2019, 09:58 IST

शाकिब ने भारत के खिलाफ 66 रन की पारी को दौरान जैसे ही 24वां रन पूरा किया वो एक विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए.

Shakib al Hasan
Shakib al Hasan

बांग्लादेश के ऑलराउंडर क्रिकेटर शाकिब अल हसन ने 6 जुलाई 2019 को भारत के खिलाफ मैच के दौरान एक विश्व रिकॉर्ड अपने नाम किया. विश्व के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन 74 गेंदों में 66 रन की पारी खेली. वर्तमान विश्व कप में उनके द्वारा बनाया गया यह चौथा अर्धशतक है, वे इनके अतिरिक्त दो शतक भी बना चुके हैं.

भारत के खिलाफ 66 रन की पारी को दौरान शाकिब ने जैसे ही पारी का 24वां रन पूरा किया वो एक विश्व कप में 500 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बांग्लादेशी बल्लेबाज बन गए. वे मौजूदा विश्व कप में 500 रन के आंकड़े को पार करने वाले चौथे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले डेविड वॉर्नर (516), एरोन फिंच (504) और रोहित शर्मा (544) ये कारनामा कर चुके हैं.

विश्व कप 2019 में शाकिब अल हसन का रिकॉर्ड

बल्लेबाजी

गेंदबाजी

रन – 542

विकेट लिए – 11

शतक – 2

इकॉनमी  - 5.34

अर्धशतक – 4

गेंदबाजी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन – 29/5

सबसे अधिक व्यक्तिगत स्कोर  - 124

-

औसत – 90.33

-

शाकिब अल हसन का विश्व रिकॉर्ड

•    बांग्लादेश के खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने विश्व कप के 44 साल के इतिहास में वह कीर्तिमान स्थापित कर दिखाया जो पहले और कोई खिलाड़ी नहीं कर सका था.
•    शाकिब ने विश्व कप 2019 में खेले 7 मैच की 7 पारी में 500 से ज्यादा रन बनाने के साथ साथ 11 विकेट भी झटके हैं.
•    इस तरह एक विश्व कप में 500 से ज्यादा रन और 10 से ज्यादा विकेट लेने वाले वे पहले खिलाड़ी हैं.
•    शाकिब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 7 मैचों की 7 पारियों में 31.09 की औसत और 5.34 की इकोनॉमी के साथ 11 विकेट लिए हैं.
•    अफगानिस्तान के खिलाफ उन्होंने 29 रन देकर पांच विकेट लिए.
•    वहीं दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने  7 मैच की 7 पारियों में 106 की औसत और 98.15 के स्ट्राइक रेट से 533 रन बना लिए हैं.
•    विश्व कप में शाकिब 50 रन से ज्यादा की 6 पारियां खेल चुके हैं, जिसमें 2 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान ने 261 भारतीय कैदियों की सूची सौंपी, इसमे मछुआरे भी शामिल

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News