भारतीय मूल के शेख रफीक मोहम्मद को 31 दिसम्बर 2016 को किर्गिस्तान का मेजर जनरल नियुक्त किया गया है. उन्हें देश के विकास में पूर्व योगदान को ध्यान में रखते हुए उन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है.
किर्गिस्तान में ऐसा पहली बार है कि किसी भारतीय मूल के व्यक्ति को इतने बड़े सैनिक पद पर नियुक्त किया गया है.
किर्गिस्तान के रक्षा मंत्री अली मिर्जा द्वारा किर्गिस्तान का मेजर जनरल नियुक्त किया गया.
शेख रफीक मोहम्मद के बारे में:
• शेख रफीक मोहम्मद पहले ईरान में काम करते थे.
• राष्ट्रपति कुर्मानबेक सेलियेविच बेकियेव से रफीक मोहम्मद की मुलाकात ईरान में हुई थी, जहां यह युवा भारतीय उद्यमी एक बड़ा इस्पात संयंत्र का विकास कर रहा था.
• वे वर्ष 2005 से वर्ष 2010 तक पूर्व राष्ट्रपति कुर्मानबेक सेलियेविच बेकियेव के एक सलाहकार भी रह चुके हैं.
• रफीक का पूरा परिवार दुबई में रहता है.
• रफीक ने सरल कर व्यवस्था की सलाह देकर किर्गिस्तान में कई देशों से विदेशी निवेश आकर्षित करने में मुख्य भूमिका निभाई. कर व्यवस्था में सुधार से पहले तक विदेशी निवेशक इस देश से दूर थे.
• उन्होंने केवल अपनी प्राथमिक स्कूली शिक्षा केरल में पूरी की थी.
• बाद में वे मुंबई चले गए जहां उन्होंने व्यापार के बारे में सीखे और वहां से मध्य पूर्व चले गए.
• उन्होंने बाद में ईरान, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब और किर्गिस्तान में भी काम किया.
• उन्हें दुबई के ‘फ्री जोन मॉडल’ के आधार पर कुछ परियोजनाओं को विकसित करने के लिए सऊदी अरब से भी न्योता मिला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation