गणतंत्र दिवस के मौके पर 26 जनवरी 2022 को दिल्ली के राजपथ पर परेड में निकली भारतीय वायुसेना की झांकी में देश की महिला राफेल लड़ाकू विमान पायलट वाराणसी की शिवांगी सिंह ने भी भाग लिया. वे भारतीय वायु सेना की झांकी का हिस्सा बनने वाली दूसरी महिला लड़ाकू विमान पायलट हैं.
इस बार फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने भारतीय वायुसेना की झांकी में हिस्सा लिया. इससे पहले पिछले साल फ्लाइट लेफ्टिनेंट भावना कंठ भारतीय वायुसेना की झांकी में शामिल होने वाली इकलौती महिला फाइटर पायलट बनीं थी. शिवांगी सिंह रफाल के अलावा मिग 21 बाइसन विमान भी उड़ा चुकी हैं.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी
एयरफोर्स की झांकी का हिस्सा रही फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सलामी दी. शिवांगी सिंह मिग-21 में उड़ान भर चुकी हैं. इसके अतिरिक्त शिवांगी राजस्थान में पाकिस्तान बॉर्डर पर लगे एयरबेस पर भी तैनात रह चुकी हैं
जानिए कौन हैं शिवांगी सिंह?
शिवांगी सिंह साल 2017 में भारतीय वायुसेना में शामिल हुई थीं. शिवांगी सिंह के पिता का नाम कुमारेश्वर सिंह है और माता सीमा सिंह हैं.
महिला लड़ाकू पायलटों के दूसरे बैच के हिस्से के रूप में शिवांगी सिंह को साल 2017 में भारतीय वायु सेना में कमीशन मिला था. फ्लाइट लेफ्टिनेंट शिवांगी सिंह प्रशिक्षण के बाद अंबाला में मौजूद भारतीय वायु सेना की 17 स्क्वाड्रन गोल्डन एरो में शामिल हुई थी.
भारतीय वायु सेना में साल 2017 में शामिल होने के बाद से ही शिवांगी सिंह मिग -21 बाइसन जैसा विमान उड़ा रही हैं. वे अंबाला में भारत के सर्वश्रेष्ठ फाइटर पायलटों में से एक विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान के साथ भी रह चुकी हैं.
शिवांगी बीएचयू में कैडेट कोर में 7 यूपी विंग का हिस्सा रह चुकी हैं. इससे पहले शिवांगी ने साल 2013 में दिल्ली में गणतंत्र दिवस की परेड के दौरान उत्तर प्रदेश टीम का प्रतिनिधित्व किया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation