उबर इंडिया पॉलिसी प्रमुख श्वेता राजपाल कोहली ने इस्तीफा दिया

Nov 15, 2017, 12:46 IST

श्वेता पर नीति निर्माण, नियामकों, सरकारी अधिकारियों, इंडस्ट्री बॉडी और अन्य के साथ उबर इंडिया के बेहतर संबंध स्थापित करने की जिम्मेदारी थी.

Shweta Rajpal Kohli, Uber India policy head resigns
Shweta Rajpal Kohli, Uber India policy head resigns

मोबाइल एप्प बेस्ड टैक्सी सर्विस देने वाली कंपनी उबर इंडिया की सार्वजनिक नीति विभाग की प्रमुख (पब्लिक पॉलिसी हेड) श्वेता राजपाल कोहली ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. कोहली पिछले साल सिंतबर में उबर इंडिया के साथ जुड़ी थीं.

श्वेता पर नीति निर्माण, नियामकों, सरकारी अधिकारियों, इंडस्ट्री बॉडी और अन्य के साथ उबर इंडिया के बेहतर संबंध स्थापित करने की जिम्मेदारी थी. उबर के प्रवक्ता ने इस संबंध में पुष्टि की तथा श्वेता द्वारा भारत में कंपनी की प्रतिष्ठा बढ़ाने में योगदान को स्वीकार किया. उबर द्वारा उनके स्थान पर अभी किसी और को नामांकित नहीं किया गया है.

श्वेता राजपाल कोहली अब सेल्सफ़ोर्स डॉट कॉम (Salesforce.com) के साथ कंट्री डायरेक्टर के तौर पर जुड़ेंगी. हाल ही में इस नए पद को शुरू करने वाली कंपनी भारत में अपना विस्तार चाहती है.

Rojgar Samachar eBook


पत्रकार रहीं कोहली एनडीटीवी, बेनेट कोलेमन एंड कंपनी लिमिटेड, बिजनेस स्टैंडर्ड, हिंदुस्तान टाइम्स और द इंडियन एक्सप्रेस जैसी कंपनियों में काम कर चुकी हैं.

उबर कैब के बारे में
उबर कैब एक ऐसी कम्पनी है, जो आपको आपके शहर में कहीं भी सुविधा उपलब्ध कराती है. यह आपको अपने लिए एक निजी कैब ड्राईवर रिजर्व करने की सुविधा देती है. यह ड्राइवर असल में उबर कैब के लिए काम नहीं करते, लेकिन उबर कैब कंपनी को अपनी कमाई से कुछ हिस्सा देते हैं, और उबर की लिस्ट में शामिल हो जाते हैं. यह सुविधा उबर एप्प द्वारा ली जा सकती है.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News