सिद्धार्थ चटर्जी परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड के मुख्य तकनीकी अधिकारी (सीटीओ) नियुक्त

Jan 17, 2015, 18:15 IST

14 जनवरी 2015 को सिद्धार्थ चटर्जी परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड के( सीटीओ)  नियुक्त किए गए.

14 जनवरी 2015 को सिद्धार्थ चटर्जी परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड के सीटीओ नियुक्त किए गए. वे इस पद पर 14 जनवरी 2015 से ही कार्यरत माने जाएंगे.
चटर्जी कंपनी के अमेरिका स्थित शाखा में काम करेंगे.
सिद्धार्थ चटर्जी
•चटर्जी भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, खड़गपुर से इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इलेक्ट्रिकल कम्युनिकेशंस से स्नातक हैं.
•साल 1994 से 2001 के बीच चटर्जी ने चैपल हिल के यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलीना में कंप्यूटर साइंस के असिस्टेंट एवं एसोसिएट प्रोफेसर के तौर पर सेवाएं दी हैं.
•उन्होंने मोफ्फेट्ट फील्ड, कैलिफोर्निया स्थित रिसर्च इंस्टीट्यूट फॉर एडवांस्ड कंप्यूटर साइंस (आरआईएसीएस) में 1991– 94 तक पोस्ट– डॉक्टोरल वैज्ञानिक के रूप में भी काम किया है.
•चटर्जी ने 13 वर्षों तक इंटरनेशनल बिजनेस मशीन्स कॉर्प (आईबीएम) के विभिन्न प्रभागों में काम किया है.
परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड
•परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड की स्थापना 1990 में आईआईटी खड़पुर के पूर्व छात्र आनंद देशपांडे ने की थी.
•कंपनी अगलीपीढ़ी के तकनीकी क्षेत्रों के लिए सॉफ्टवेयर समाधान विकसित करती है. इसमें एनालिटिक्स, बिग डाटा, क्लाउड कंप्यूटिंग, मोबिलीटी और सोशल क्षेत्र शामिल हैं.
•7000 से अधिक कर्मचारियों वाली इस कंपनी के कार्यालय और वितरण केंद्र उत्तरी अमेरिका, यूरोप और एशिया पेसेफिक में है.
•भारत में परसिस्टेंट सिस्टम्स लिमिटेड बैंगलोर, नागपुर, गोवा और हैदराबाद कार्यालयों से काम करता है.

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News