पार्श्वगायक एस पी बालासुब्रह्मण्यम को गोवा में आयोजित 47वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में भारतीय फिल्मी हस्ती के शताब्दी पुरस्कार से सम्मानित किया गया. प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रह्मण्यम को पूर्व में पदमभूषण पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है.
बालासुब्रमण्यम को उनकी प्रतिभा के लिए केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री एम वेंकैया नायडू ने बालासुब्रमण्यम को इस पुरस्कार से सम्मानित किया.
- वह फिल्मी दुनिया में पिछले 50 साल से काम करे हैं और अब तक वह विभिन्न भाषाओं में 40,000 से भी ज्यादा गाना गा चुके हैं.
- बालासुब्रमण्यम ने तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी फिल्मों में अपनी मधुर आवाज दी.
- पार्श्व गायक के तौर पर वह बॉलीवुड का एक बड़ा नाम है.
- बालासुब्रमण्यम को अब तक 6 बार राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किया जा चुका है.
- बालासुब्रह्मण्यम के अनुसार जन्म देने के लिए वह अपने माता -पिता के आभारी, उन्होंने यह पुरस्कार अपनी मां और सीमा पर तैनात भारतीय सैनिकों को समर्पित किया. गुरु और पूरी फिल्म बिरादरी, कवियों, गीतकारों, संगीतकारों, सह-गायकों, संगीतकारों एवं कलाकारों का आभारी हूं जिन्होंने मुझे स्क्रीन पर महिमामंडित किया.
- शताब्दी पुरस्कार उनकर लिए पुरस्कार नहीं एक इनाम भी है.
बालासुब्रह्मण्यम और उनके कैरियर के बारे में-
- तेलुगु ब्राह्माण परिवार के 70 वर्षीय बालासुब्रमण्यम के नाम सर्वाधिक गाने रिकॉर्ड करने का विश्व रिकॉर्ड भी है.
- 90 के दशक में उन्हें फिल्म अभिनेता सलमान खान की आवाज माना जाता था.
- उन्होंने सलमान के लिए 'मेरे रंग में', 'हम आपके हैं कौन', और 'पहला पहला प्यार है' जैसे हिट गाने गाए हैं.
- उन्होंने कई फिल्मों में अभिनय भी किया.
- आन्ध्र प्रदेश सरकार द्वारा तेलुगू सिनेमा में प्रदत्त नन्दी पुरस्कार भी उन्होंने 25 बार जीता.
- उनका जन्म आंध्र प्रदेश में हुआ.
- इनके पिता थियेटर से जुड़े थे.
- बालासुब्रमण्यम के दो भाई और पांच बहनें हैं.
- इनको बचपन से ही संगीत का शौक था.
- इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान भी बालासुब्रमण्यम संगीत जुड़े रहे.
- इन्होंने पहली बार तेलुगू कल्चर संस्था के म्यूजिक कॉम्पिटिशन जीता.
- 1966 में इनको तेलुगू फिल्म में गाने के लिए पहला ब्रेक मिला.
- इसके महज आठ दिन बाद ही बालासुब्रमण्यम को गैर तेलुगू फिल्म में गाने का मौका मिला.
- आठ फरवरी 1981 को बालासुब्रमण्यम ने 12 घंटों में लगातार 21 गाने रिकॉड्र किए थे, जो कि अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
- 1989 में बालासुब्रमण्यम को हिंदी फिल्मों में गाने का मौका मिला और वो बॉलीवुड थी ब्लॉकबस्टर फिल्म मैंने प्यार किया.
- इस फिल्म के गाने 'दिल दीवाना बिन सजना के माने ना' के लिए उन्हें बेस्ट मेल प्ले बैक सिंगर का अवॉर्ड प्रदान किया गया.
- लता मंगेश्कर के साथ गाया गाना दीदी तेरा देवर दीवाना के लिए उन्हें फिल्म फेयर स्पेशल अवॉर्ड प्रदान किया गया.
- एक कन्नड़ फिल्म के गीत के लिए उन्हें चौथा नेशनल फिल्म अवॉर्ड बेस्ट मेल प्ले बैक सिंगर का प्रदान किया गया.
- हाल ही उन्होंने चैन्नई एक्सप्रेस फिल्म के लिए निकल न जाए कहीं, चैन्नई एक्सप्रेस गीत गाया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation