वर्जिन गैलेक्टिक के मालिक और मशहूर उद्योगपति रिचर्ड ब्रेनसन अंतरिक्ष की सैर करने के लिए 11 जुलाई 2021 को अंतरिक्ष के सफर पर रवाना होंगे. इस दौरान उनके साथ भारतीय मूल की सिरिशा बांदला भी जा रही हैं. सिरिशा बांदला वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी में सरकारी मामलों और शोध कार्य से जुडीं अधिकारी हैं.
रिचर्ड के साथ पांच अन्य यात्री अंतरिक्ष की यात्रा पर जा रहे हैं. भारत में जन्मी सिरिशा दूसरी ऐसी महिला हैं जो अंतरिक्ष के सफर पर जा रही हैं. सिरिशा वर्जिन गैलेक्टिक कंपनी के गवर्नमेंट अफेयर्स एंड रिसर्च ऑपरेशंस की वाइस प्रेसीडेंट हैं. सिरिशा ने केवल छह सालों में वर्जिन गैलेक्टिक में इतनी सीनियर पोस्ट हासिल की है.
I am so incredibly honored to be a part of the amazing crew of #Unity22, and to be a part of a company whose mission is to make space available to all. https://t.co/sPrYy1styc
— Sirisha Bandla (@SirishaBandla) July 2, 2021
सिरिशा बांदला के बारे में
• सिरिशा बांदला आंध्र प्रदेश के गुंटूर की रहने वाली हैं. सिरिशा बांदला भारतीय मूल की दूसरी ऐसी महिला होंगी जो अंतरिक्ष के सफर पर जा रही हैं.
• इससे पहले कल्पना चावला अंतरिक्ष में गई थीं और दुर्भाग्यवश स्पेस शटल कोलंबिया की दुर्घटना में उनकी मौत हो गई थी.
• सिरिशा बांदला ने साल 2015 में वर्जिन को जॉइन किया था और इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
• सिरिशा बांदला वर्जिन ऑर्बिट के वॉशिंगटन के कामकाज को भी देखती हैं. हाल ही में इसी कंपनी ने बोइंग 747 प्लेन की मदद से एक सैटलाइट को अंतरिक्ष में लॉन्च किया था.
• उन्होंने जार्जटाउन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है. कल्पना चावला के बाद सिरिशा दूसरी ऐसी भारत में जन्मी महिला हैं जो अंतरिक्ष में कदम रखने जा रही हैं.
• तेलुगू मातृभाषा से ताल्लुक रखने वालीं सिरिशा बांदला हॉसटन में पली-बढ़ी हैं.
अंतरिक्ष तक जाने वाली चौथी उड़ान
ब्रेनसन की कंपनी ने हाल ही में घोषणा की उसकी अगली अंतरिक्ष उड़ान 11 जुलाई को होगी और इसके संस्थापक समेत छह लोग उस उड़ान का हिस्सा होंगे. यह अंतरिक्ष यान न्यू मेक्सिको से उड़ान भरेगा जिसमें चालक दल के सभी सदस्य कंपनी के कर्मचारी होंगे. वर्जिन गैलेक्टिक के लिए यह अंतरिक्ष तक जाने वाली चौथी उड़ान होगी.
सिरिशा बांदला का स्पेस प्रोग्राम
सिरिशा बांदला का अंतरिक्ष उड़ान बेहद रोमांचकारी होने वाला है. रिपोर्ट के अनुसार अंतरिक्ष उड़ान के समय सिरिशा बांदला मेक्सिको से विंग्ड रॉकेट शिप की उड़ान का हिस्सा बनने वाली हैं. इस दौरान वो ह्यूमन टेंडेड रिसर्च एक्सपीरिएंस का भी कमान संभालेंगी, ताकि स्पेस यात्रा के दौरान अंतरिक्षयात्रियों पर क्या असर पड़ता है, इसका पता चल सके, और फिर उसका अध्ययन किया जा सके.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation