Skye UTM: केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने देश के पहले ड्रोन-एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम का अनावरण किया है. यह अत्याधुनिक मानव रहित एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम है. इसका विकास स्काई एयर (Skye Air) द्वारा किया गया है.
इस अवसर पर मंत्री ने निर्माण, बुनियादी ढांचा और राजमार्ग क्षेत्र में नई तकनीकों पर जोर देते हुए कहा कि यह भारतीय ड्रोन स्टार्टअप्स, भारत के ड्रोन उद्योग को आगे ले जायेगा.
Shri @nitin_gadkari, Hon'ble Minister of @MORTHIndia shared his views at the grand launch of the SKYE UTM.#skyeair #utm #skyeutm #drone #trafficmanagementsystem #skyeairreveal2023 #airmobility@FinMinIndia@minmsme @MoCA_GoI@OfficeOfNG @minmsme pic.twitter.com/hvaAjlS301
— Skye Air Mobility (@air_skye) February 7, 2023
क्या है स्काई यूटीएम?
Skye UTM एक क्लाउड-आधारित एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम है जो मानवयुक्त विमानन हवाई क्षेत्र के साथ मानव रहित एयर ट्रैफिक को एकीकृत करता है. यह सिस्टम प्रति घंटे 4,000 उड़ानें और प्रति दिन 96,000 उड़ानें संभालने में सक्षम है.
स्काई यूटीएम, हाइलाइट्स:
Skye UTM को हवाई क्षेत्र में सभी ड्रोन/अन्य हवाई मूविंग ऑपरेटरों को स्थितिजन्य जागरूकता (Situational awareness), स्वायत्त नेविगेशन, जोखिम मूल्यांकन (Risk assessment) और ट्रैफिक मैनेजमेंट प्रदान करने के लिए बनाया गया है.
इस अवसर पर नितिन गडकरी ने कहा कि मंत्रालय जल्द ही रियल टाइम निगरानी और राजमार्ग निर्माण में तेजी लाने के लिए ड्रोन स्टार्टअप्स को शामिल किया जायेगा. साथ ही इसकी मदद से घातक सड़क दुर्घटनाओं को भी रोकने में मदद ली जाएगी.
स्काई एयर के सीईओ अंकित कुमार ने बताया कि आज इस तरह के सिस्टम की आवश्यकता बढ़ती जा रही है और ड्रोन पायलटों, नियामकों और नियंत्रकों को आकाश में ड्रोन के रियल टाइम स्थित की आवश्यकता होती है. जिसमें यह सुविधा काफी मददगार साबित होगी.
आगे उन्होंने कहा कि Skye UTM इस संबंध में एक गेम चेंजर है, जो एयर ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम से नियामकों और पायलटों दोनों को स्थितिजन्य जागरूकता प्रदान करता है.
भारत में इस एयर ट्रैफिक सिस्टम को सफलता पूर्वक लांच कर दिया गया है. कंपनी के अनुसार आगे आने वाले समय में इस ग्लोबल लेवल पर लांच किया जायेगा.
यह कैसे कार्य करता है?
स्काई यूटीएम यूएवी मूवमेंट के 255 से अधिक मापदंडों को कैप्चर करता है और उन्हें अपने 'ब्लैकबॉक्स' में संग्रहीत करता है जो पूरी उड़ान का एक प्रकाशित व्यवस्थित विवरण है.
स्काई यूटीएम ने अब तक 300 से अधिक सफल बीवीएलओएस (बियॉन्ड विजुअल लाइन ऑफ साइट) ड्रोन उड़ानों को ऑपरेट किया है.
कंपनी के अनुसार प्लेटफॉर्म ड्रोन एयरस्पेस का पहला 3D व्यू प्रदान करता है, साथ ही संचालन और विनियम मैपिंग सर्वर (Regulations mapping servers) जो नवीनतम एयरस्पेस स्थिति और रियल टाइम यूएवी मूवमेंट को प्रदर्शित करता है.
इसे भी पढ़े:
Digital Payments Utsav: 'डिजिटल पेमेंट उत्सव' हुआ लांच, जानें किन शहरों पर होगा मुख्य फोकस?
Comments
All Comments (0)
Join the conversation