Digital Payments Utsav: केन्द्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली में 'डिजिटल पेमेंट उत्सव' (Digital Payments Utsav) का शुभारम्भ किया.
इस अवसर पर इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी और कौशल विकास और उद्यमिता राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर भी उपस्थित थे. इसके आयोजन का मुख्य उद्देश्य देश में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना है.
इसका आयोजन ऐसे समय पर किया जा रहा है जब भारत 'आजादी का अमृत महोत्सव' और G20 की अध्यक्षता' कर रहा है. इस पहल की मदद से देश में मध्यम वर्ग के लोगों, व्यापारी और रेहडी-पटरी विक्रेताओं के लिए डिजिटल पेमेंट को सुविधाजनक बनाना है.
Electronics and Information Technology Minister @AshwiniVaishnaw launches the ‘#DigitalPaymentsUtsav’ in New Delhi. pic.twitter.com/rIZ2mvDfrT
— All India Radio News (@airnewsalerts) February 9, 2023
'डिजिटल पेमेंट उत्सव', हाइलाइट्स:
'डिजिटल पेमेंट उत्सव' का आयोजन डिजिटल भुगतान को प्रोत्साहन देने के लिए किया जा रहा है. इसका आयोजन 9 फरवरी से 9 अक्टूबर 2023 के दौरान एक व्यापक अभियान के रूप में किया जा रहा है.
इसका अभियान का मुख्य फोकस G20 डिजिटल आर्थिक कार्य समूह का आयोजन कर रहे शहरों पर मुख्य रूप से है. इन शहरों में हैदराबाद, पुणे, बेंगलुरु और लखनऊ शामिल है.
इस अवसर पर डिजिटल पेमेंट और डिजिटल समावेशन में भारत की यात्रा के वैश्विक नेतृत्व को प्रदर्शित करने वाली कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया गया. साथ ही डिजिटल पेमेंट को सरल और यूजर फ्रेंडली बनाने वाले विभिन्न बैंकों के अभिनव उत्पादों का भी शुभारंभ किया गया.
डिजिटल भुगतान संदेश यात्रा और डिजीधन पुरस्कारों की प्रस्तुति भी इस कार्यक्रम के दौरान किया गया. इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विभिन्न कैटेगरी में बैंकरों और फिनटेक कंपनियों को पुरस्कार प्रदान किया गया.
G-20 को-ब्रांडेड QR कोड हुआ लांच:
इस अवसर पर भारत की G20 अध्यक्षता के महत्व को बढ़ाने के लिए, G-20 को-ब्रांडेड QR कोड को लांच किया गया है. इसका उद्देश्य G-20 के आयोजन के साथ-साथ देश में डिजिटल पेमेंट को भी प्रमोट करना है.
'डिजिटल पेमेंट उत्सव' का उद्देश्य:
इसका आयोजन मुख्य रूप से देश में डिजिटल लेनदेन को बढ़ाने और लोगों में इसके प्रति जागरूकता लाने के लिए किया जा रहा है. इसके लिए देश की बैंकों के साथ मिलकर नए नए जागरूकता पहलों को भी प्रमोट करना है.
साथ ही देश में एक बेहतर डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम को बढ़ावा देना भी इसके उद्देश्यों में शामिल है. पीएम मोदी ने कहा था कि यूपीआई जैसी पेमेंट सर्विस ने पूरे पेमेंट सिस्टम को बदल दिया है, आज यह कुल लेनदेन का 40 प्रतिशत हो गया है.
डिजिटल पेमेंट उत्सव के बारें में:
इस पहल के हिस्से के रूप में, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) देश में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए 5 दिसंबर, 21 से 5 मार्च, 2022 तक 'डिजिटल पेमेंट उत्सव' का आयोजन किया गया था. यह अभियान तीन महीने के लिए चलाया गया था. इस बार इसका आयोजन एक बार फिर से बड़े स्तर पर और लंबी अवधि के लिए किया जा रहा है.
डिजिटल पेमेंट में भारत नंबर वन:
भारत डिजिटल लेनदेन के मामले में दुनिया में टॉप पर है. भारत आज डिजिटल पेमेंट इकोसिस्टम में किसी अन्य देश के मुकाबले काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है. दुनिया भर में 100 में से होने वाले 40 फीसदी लेनदेन भारतीयों द्वारा किये जाते है. साथ ही इस तरह की पहल से इसे और बढ़ावा मिलेगा. भारत के नंबर वन बनने में डिजिटल इंडिया और स्किल इंडिया का भी अहम योगदान है.
इसे भी पढ़े:
Comments
All Comments (0)
Join the conversation