Digital India Awards 2022: डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 में 'स्मार्ट सिटीज मिशन' ने जीता प्लेटिनम आइकन
'स्मार्ट सिटीज मिशन' ने अपनी पहल "डेटास्मार्ट सिटीज: एम्पावरिंग सिटीज़ थ्रू डेटा" के लिए डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 में प्लेटिनम आइकन जीता. डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 को छःविभिन्न कैटेगरी में दिया गया है. यह अवार्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है.

Digital India Awards 2022: 'स्मार्ट सिटीज मिशन' ने अपनी पहल "डेटास्मार्ट सिटीज: एम्पावरिंग सिटीज़ थ्रू डेटा" (DataSmart Cities: Empowering Cities through Data) के लिए डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 में प्लेटिनम आइकन जीता.
'स्मार्ट सिटीज मिशन', आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय की एक पहल है. 'डेटास्मार्ट सिटीज: एम्पावरिंग सिटीज़ थ्रू डेटा' एक डेटा पारिस्थितिकी तंत्र तैयार करने की एक महत्वपूर्ण पहल है जो शहरों में साक्ष्य-आधारित लेने में मदद करता है.
Smart Cities Mission, @MoHUA_India wins Platinum Icon in #DigitalIndiaAwards2022 for their initiative DataSmart Cities: Empowering Cities through Data.
— All India Radio News (@airnewsalerts) December 20, 2022
DataSmart Cities Initiative awarded Digital India Awards 2022 under Data Sharing & Use for Socio Economic Development category. pic.twitter.com/KAruoTl2gy
डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022, हाइलाइट्स:
डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 को छःविभिन्न कैटेगरी में दिया गया है. जिनकी हाल ही में घोषणा की गयी है.
1. डिजिटल इनिशिएटिव एट ग्रासरूट लेवल (Digital Initiatives at Grassroot Level) के तहत मध्य प्रदेश के ई-विवेचना ऐप (e-Vivechna App) को प्लेटिनम आइकन चुना गया है.
2. डिजिटल एम्पोवेर्मेंट ऑफ़ सिटीजन्स (Digital Empowerment of Citizens) कैटेगरी के तहत ई-नाम (e-NAM) पहल को प्लेटिनम आइकन और ई-ट्रांसपोर्ट (e-Transport) पहल को गोल्ड आइकन चुना गया.
3. डिजिटल इनिशिएटिव फॉर ईज ऑफ डूइंग बिजनेस (Digital Initiatives for Ease of Doing Business) कैटेगरी के तहत उत्तर प्रदेश की पहल माइन मित्र (Mine Mitra) प्लेटिनम आइकन और ई-आबकारी (eAbkari) गोल्ड आइकन जीता है.
इसके अतिरिक्त तीन अन्य कैटेगरी के तहत डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 देश-भर की विभिन्न केंद्र और राज्य प्रायोजित योजनाओं को दिया गया है.
डेटास्मार्ट सिटीज इनिशिएटिव - स्मार्ट सिटीज मिशन:
डेटास्मार्ट सिटीज इनिशिएटिव का उद्देश्य 100 स्मार्ट शहरों में बेहतर प्रशासन के लिए डेटा की शक्ति का उपयोग करना है. यह पहल 'पीपुल, प्लेटफॉर्म, प्रोसेस' की अवधारणा पर बेस्ड है जिसमें बेहतर प्रबंधन, लोगों का सशक्तिकरण, अनुसंधान, सह-निर्माण शामिल है.
डेटास्मार्ट सिटीज इनिशिएटिव में 100 शहरी डेटा सेंटर और 50 से अधिक डेटा पालिसी के साथ एक डेटा इकोसिस्टम को संस्थागत बनाया गया है. यह पहल भारत के शहरों को स्मार्ट सिटी के मार्ग पर और अधिक अग्रसर कर रही है साथ ही डेटा का परिवर्तनकारी प्रभाव स्मार्ट शहरों पर दिख रहा है.
डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022:
डिजिटल इंडिया अवार्ड्स (DIA) एक प्रतिष्ठित अवार्ड्स है जो डिजिटल इंडिया विजन को साकार करने में सरकारी संस्थाओं द्वारा किये गए उनके प्रयासों को सम्मान देने के लिए दिया जाता है.
इस अवार्ड की स्थापना वर्ष 2009 में डिजिटल क्षेत्र में विभिन्न सरकारी संस्थाओं के प्रयासों को सम्मान देने के लिए शुरू किया गया था. इसकी स्थापना भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्रालय द्वारा की गयी है. डिजिटल इंडिया अवार्ड्स 2022 इस अवार्ड का 07 वां संस्करण था.
इसे भी पढ़े:
आईएनएस वगीर को इंडियन नेवी में किया गया शामिल, जानें INS वगीर के बारें
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS