दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट में बॉल टैम्परिंग विवाद में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 28 मार्च 2018 अपना फैसला सुनाया. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इस मामले में स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को एक साल को लिए प्रतिबंधित कर दिया है. वहीं, गेंद से छेड़खानी करने वाले गेंदबाज कैमरुन बैनक्रॉफ्ट को नौ महीने के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्रतिबंधित किया है.
अब यह खिलाड़ी न तो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल पाएंगे और न ही आईपीएल मैच खेल पाएंगे. इस मामले में शामिल कप्तान स्टीव स्मिथ, उप-कप्तान डेविड वार्नर और सलामी बल्लेबाज कैमरून बैनक्रॉफ्ट को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है इसलिए उन्हें टेस्ट सीरीज से बाहर कर दिया गया है.
क्या था मामला?
दक्षिण अफ्रीका के साथ केपटाउन में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में बैनक्रॉफ्ट को गेंद पर पीला टेप लगाते हुए कैमरे में कैद किया गया था. बाद मे स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने यह बात मानी थी गेंद से छेड़खानी टीम की योजना थी. इसके बाद सीए ने स्मिथ और वार्नर को तीसरे टेस्ट मैच के बाकी दिनों से पदों से हटा दिया था. वहीं, अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भी स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का प्रतिबंध, पूरी मैच फीस का जुर्माना और बैनक्रॉप्ट पर मैच फीस का 75 फीसदी जुर्माना लगाया था. इसके बाद लगातार हो रही आलोचनाओं के बाद स्टीव स्मिथ ने टीम की कप्तानी और डेविड वार्नर ने तीसरे टेस्ट के लिए उपकप्तानी छोड़ दी.
स्टीव स्मिथ के बारे में
• स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट खिलाड़ी हैं. कप्तानी छोड़े जाने से पूर्व वे ऑस्ट्रेलिया के तीनों प्रारूपों के कप्तान भी थे.
• 23 दिसंबर 2015 को, 2014-15 सत्र के लिए स्मिथ को आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर और टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर के नाम पर सर गारफील्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया.
• वे डॉन ब्रैडमैन और सुनील गावस्कर के बाद 21 टेस्ट शतक बनाने में तीसरे सबसे तेज क्रिकेटर हैं.
यह भी पढ़ें: कर्नाटक ने सौराष्ट्र को हराकर तीसरी बार विजय हजारे ट्रॉफी जीती
Comments
All Comments (0)
Join the conversation