अठारह वर्षीय सोनम मलिक ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की सबसे कम उम्र की महिला पहलवान बन गई हैं. उन्होंने 09-11 अप्रैल, 2021 को कजाकिस्तान के अल्माटी में आयोजित एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में महिलाओं के 62 किलोग्राम कुश्ती वर्ग में रजत पदक जीत लिया है.
सोनम ने ग्रुप बी के मैचों में चीन की जिया लोंग और चीनी ताइपे की हसीन पिंग पाल को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया. उन्होंने कजाकिस्तान की विश्व चैंपियनशिप की कांस्य पदक विजेता अय्युलम कासिमोवा को हराया.
Sonam wins Olympic quota!#SonamMalik makes a remarkable comeback from 0-6 down to beat home favourite Ayaulym Kassymova of Kazakhstan 9-6 to win a #Tokyo2020 in women’s 62 kg wrestling at the Asian Olympic Qualifier. She becomes the 3rd Indian female & 6th Wrestler to win quota pic.twitter.com/FAKkHaDNXV
— SAIMedia (@Media_SAI) April 10, 2021
सोनम ने लखनऊ में आयोजित महिलाओं के 62 किलोग्राम वर्ग के लिए, हाल ही में वर्ष, 2016 रियो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक को लगातार चार बार हराया था.
भारत में अब कुल छह पहलवान, तीन महिला पहलवान और तीन पुरुष पहलवान हैं, जिन्होंने आगामी टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है. भारतीय पहलवानों की महिला टीम में विनेश फोगट (53 किग्रा.), अंशु मलिक (57 किग्रा.), सोनम मलिक (62 किग्रा.) हैं और पुरुष टीम में रवि दहिया (57 किग्रा.), बजरंग पुनिया (65 किग्रा.) और दीपक पुनिया (86 किग्रा.) हैं.
टोक्यो ओलंपिक 2020 खेलों के बारे में
ओलंपिक गेम्स टोक्यो 2020, आधिकारिक तौर पर XXXII ओलंपियाड के खेल और 2020 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक या टोक्यो, 2020 के तौर पर जाने जाते हैं, यह एक अंतर्राष्ट्रीय बहु-खेल प्रतियोगिता है.
वर्ष 2020 में, इस कार्यक्रम को कोरोना वायरस के कारण स्थगित कर दिया गया था और अब इसे जापान के टोक्यो में 23 जुलाई से 08 अगस्त, 2021 तक आयोजित किया जाएगा.
यद्यपि टोक्यो खेलों को 2021 तक स्थगित कर दिया गया था, फिर भी इन्हें टोक्यो ओलंपिक, 2020 के नाम से ही जाना जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति और टोक्यो में खेल आयोजक इस बात पर पर सहमत हो चुके हैं.
टोक्यो खेलों में आयोजित होने वाले विभिन्न खेलों की सूची में बास्केटबॉल, तीरंदाजी, कलात्मक जिमनास्टिक्स, तैराकी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, बेसबॉल, वॉलीबॉल, मुक्केबाजी, साइक्लिंग, डाइविंग, तलवारबाजी, फुटबॉल, गोल्फ, हॉकी, जूडो, कराटे, रोइंग, रग्बी, नौकायन, शूटिंग, स्केटबोर्डिंग, स्पोर्ट क्लाइंबिंग, सर्फिंग, टेबल टेनिस, ताइक्वांडो, कुश्ती, भारोत्तोलन, वाटर पोलो, ट्रायथलॉन शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation