बांग्ला फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता सौमित्र चटर्जी को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘लीजन ऑफ ऑनर' से सम्मानित किया जायेगा. सौमित्र चटर्जी को सिनेमा और थियेटर में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिये यह पुरस्कार दिया जायेगा.
सौमित्र चटर्जी 33वें भारतीय और दूसरे बंगाली कलाकार है, जिन्हें फ्रांस सरकार के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार के लिये चुना गया है.
इससे पहले यह पुरस्कार वर्ष 1987 में सत्यजीत राय (बंगला फिल्म निर्देशक), वर्ष 1995 में शिवाजी गणेशन, वर्ष 2000 में पंडित रविशकर, वर्ष 2007 में अमिताभ बच्चन, वर्ष 2014 में शाहरुख खान और वर्ष 2016 में कमल हासन जैसी फिल्मी हस्तियों को दिया जा चुका है.
सौमित्र चटर्जी के बारे में:
• सौमित्र चटर्जी का जन्म 19 जनवरी 1935 को पश्चिम बंगाल राज्य में हुआ था.
• सौमित्र चटर्जी बांग्ला फ़िल्मों के एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं.
• उन्हें वर्ष 2004 में भारत सरकार द्वारा कला के क्षेत्र में पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
• उन्हें दादा साहेब फाल्के, संगीत नाटक अकादमी सहित पश्चिम बंगाल सरकार के कई पुरस्कारों से सम्मानित किया जा चूका हैं.
• वे ऑस्कर पुरस्कार विजेता सत्यजीत राय के द्वारा निर्मित करीब 14 फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं.
• सौमित्र चटर्जी ने वर्ष 1959 में ‘अपूर संसार' में सत्यजीत राय के साथ पहली बार काम किया था जो सत्यजीत राय द्वारा निर्देशित तीन फिल्मों की श्रृंखला का तीसरा भाग है.
• उन्होंने सत्यजीत राय की ‘अभिजन' (वर्ष 1962), चारुलता (वर्ष 1964), अरण्येर दिनरात्रि (वर्ष 1969), अशनि संकेत (वर्ष 1973), सोनार केल्ला (वर्ष 1974), जॉय बाबा फेलुनाथ (वर्ष 1978), घरे बाइरे (वर्ष 1984) और गणशत्रु (वर्ष 1989) फिल्मों में भी काम किया.
लीजन ऑफ ऑनर के बारे में:
• यह फ्रांस द्वारा प्रदान किया जाने वाला सर्वोच्च नागरिक सम्मान है.
• इसकी स्थापना वर्ष 1802 में नेपोलियन बोनापार्ट ने की.
• यह पांच भागों में विभक्त है जिसमें- नाइट, ऑफिसर, कमांडर, ग्रैंड ऑफिसर एवं ग्रैंड क्रॉस अवार्ड शामिल हैं.
• यह पुरस्कार फ्रांस के उत्कृष्ट सेवा के लिए दिया जाता है, विजेता की चाहे जो भी नागरिकता हो.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation