दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 19 अक्टूबर 2017 को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की वनडे टीम की रैंकिंग में भारत को पछाड़ते हुए शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है. आईसीसी की ओर से जारी ताजा रैंकिंग के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका के 6,244 अंक हो गए हैं.
दक्षिण अफ्रीका की टीम 52 मैचों में 6,244 अंक हासिल कर आईसीसी की वनडे टीमों की रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंची है. बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे मैच में मिली जीत के साथ ही टीम ने यह स्थान हासिल किया है.
भारत की क्रिकेट टीम एक स्थान फिसलते हुए दूसरे स्थान पर आ पहुंची है. उसके पास 50 मैचों में 5,993 अंक हैं.
शादिया बसिसो डब्ल्यूडब्ल्यूई में शामिल होने वाली पहली अरब महिला बनीं
भारतीय टीम ने आस्ट्रेलिया को पांच वनडे मैचों की सीरीज में 4-1 से मात देकर रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल किया था. भारतीय टीम अब 22 अक्टूबर 2017 से न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. पहला मैच दोनों टीमों के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा.
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी):
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद विश्व भर में क्रिकेट की प्रतियोगिताओं की नियंत्रक तथा नियामक संस्था है. प्रतियोगिताओं तथा स्पर्धाओं के आयोजन के अलावा यह प्रतिवर्ष क्रिकेट में अपने क्षेत्र के सफलतम खिलाड़ियों तथा टीमों को पुरस्कार देती है, खिलाड़ियों तथा टीमों का प्रदर्शन क्रम निकालती है. यह हर जगह अंतर्राष्ट्रीय मैच में अम्पायर नियुक्त करती हैं.
यह इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के प्रतिनिधियों द्वारा वर्ष 1909 में इंपीरियल क्रिकेट सम्मेलन के रूप में स्थापित किया गया था. इसे वर्ष 1965 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट सम्मेलन का नाम दिया गया था, और वर्ष 1989 में इसका वर्तमान नाम मिला.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद खेलने की परिस्थितियों, गेंदबाजी समीक्षा, और अन्य आईसीसी के नियमों का नजारा दिखता है. आईसीसी विश्व कप सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट का आयोजन करता है. आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट है. इसे एकदिवसीय क्रिकेट विश्व कप के बाद सबसे बड़ा टूर्नामेंट माना जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation