Craig Fulton: क्रेग फुल्टन बने इंडियन मेंस हॉकी टीम के कोच, बेल्जियम को बना चुके है वर्ल्ड चैंपियन
साउथ अफ्रीका के क्रेग फुल्टन को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नया कोच बनाया गया है. एफआईएच प्रो लीग से पहले टीम इंडिया के लिए नए कोच की नियुक्ति अहम है. फुल्टन को मई 2018 में बेल्जियम की पुरुष राष्ट्रीय फील्ड हॉकी टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया था.

इंडियन मेंस हॉकी टीम के लिए नए कोच की तलाश पूरी हो गयी है. साउथ अफ्रीका के क्रेग फुल्टन को भारतीय पुरुष हॉकी टीम का नया कोच बनाया गया है. एफआईएच प्रो लीग से पहले टीम इंडिया के लिए नए कोच की नियुक्ति अहम है.
2023 पुरुष हॉकी विश्व कप के बाद भारतीय टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. जिसके बाद से टीम इंडिया के लिए नए कोच की तलाश थी. गौतलब है कि 2023 पुरुषों हॉकी विश्व कप में भारतीय टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था.
🇮🇳👔 It's time for Craig Fulton
— Hockey India (@TheHockeyIndia) March 3, 2023
Hockey India is delighted to appoint Craig Fulton as the new Chief Coach of the Indian Men's Hockey Team.#HockeyIndia #IndiaKaGame @CMO_Odisha @sports_odisha @IndiaSports @Media_SAI pic.twitter.com/420JodSSnq
कौन है क्रेग फुल्टन?
क्रेग फुल्टन दक्षिण अफ्रीका के पूर्व अंतरराष्ट्रीय पुरुष फील्ड हॉकी खिलाड़ी है. एक इंटरनेशनल प्लेयर के रूप में उन्होंने 1996 और 2004 के ग्रीष्मकालीन ओलंपिक और 2002 के पुरुष हॉकी विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व किया था.
वर्ष 2004 में फुल्टन और उनकी पत्नी एक ही ओलंपिक खेलों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले विवाहित जोड़े बने थे.
क्रेग फुल्टन 2014 से 2018 तक आयरलैंड की पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच थे. उसके बाद वह बेल्जियम की नेशनल टीम के सहायक कोच के रूप में नियुक्त हुए थे, और अभी तक इसी पद पर बने हुए थे.
फुल्टन के कोचिंग में ही आयरिश टीम ने 2016 के रियो ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया था. 100 वर्षों में आयरिश टीम ने पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था. इस ऐतिहासिक उपलब्धि के बाद फुल्टन को 2015 में FIH कोच ऑफ द ईयर का अवार्ड जीता था.
वर्ष 2004 में फुल्टन और उनकी पत्नी एक ही ओलंपिक खेलों में दक्षिण अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले विवाहित जोड़े बने.
अब भारतीय टीम को करेंगे तैयार:
क्रेग फुल्टन के पास 25 वर्षो से अधिक समय का अनुभव है, जिसको वह भारतीय टीम के साथ साझा करेंगे. 48 वर्षीय फुल्टन ने भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्राहम रीड का स्थान लिया है. वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले है. गौरतलब है कि एफआईएच प्रो लीग में भारत 10 मार्च को पहले मैच में जर्मनी से भिड़ेगा.
बेल्जियम को बनाया था चैंपियन:
फुल्टन को मई 2018 में बेल्जियम की पुरुष राष्ट्रीय फील्ड हॉकी टीम का सहायक कोच नियुक्त किया गया था. उनके इस पद पर रहते हुए बेल्जियम ने 2018 पुरुष हॉकी विश्व कप का चैंपियन बना था. साथ ही टोक्यो ओलम्पिक में बेल्जियम ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था.
रीड ने दिलाया था ओलिंपिक मेडल:
जनवरी में आयोजित हॉकी वर्ल्ड कप के बाद कोच ग्राहम रीड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था. इससे पहले उनके नेतृत्व में भारत ने टोक्यो ओलिंपिक में 41 वर्ष बाद ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था.
ओडिशा के भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था. भारतीय टीम क्वार्टर फाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी जिसके बाद रीड ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की ने फुल्टन की नियुक्ति पर ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे उनके खिलाफ खेलने का सम्मान मिला है और अब मैं भारतीय हॉकी के साथ उनकी इस नई शुरुआत में साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं.
इसे भी पढ़े:
Election Results 2023: त्रिपुरा, नागालैंड और मेघालय असेंबली इलेक्शन के पार्टी वाइज रिजल्ट यहां देखें
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS