श्रीलंकाई क्रिकेट चयनसमिति ने त्यागपत्र दे दिया है. क्रिकेट चयनसमिति द्वारा त्यागपत्र जिम्बाब्वे और भारत से टेस्ट सीरीज, फिर भारत के विरुद्ध वनडे सीरीज गंवाने के बाद दिए हैं. श्रीलंकाई क्रिकेट चयनसमिति के प्रमुख पूर्व क्रिकेटर सनथ जयसूर्या थे.
श्रीलंका के खेल मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार इस पूर्व कप्तान के अलावा रंजीत मदुरासिंघे, रोमेश कालूवितर्णा, असंका गुरुसिंघा और एरिक उपाशांता ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है.
श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इन इस्तीफों को आधिकारिक तौर पर स्वीकार नहीं किया है. त्यागपत्र स्वीकार किए जाने तक चयन समिति के सदस्य अपने पद पर बने रहेंगे. अनुमान के अनुसार त्यागपत्र स्वीकार किए जाने के बाद 6 सितंबर को समाप्त होने वाले भारतीय दौरे तक अपने पद पर बने रहेंगे. 6 सितंबर को भारत और श्री लंका के मध्य दौरे का एकमात्र टी-20 मैच कोलंबो में खेला जाना है.
सनथ जयसूर्या की प्रमुखता वाली श्रीलंकाई चयनसमिति का मई में छह महीने का कार्यकाल बढ़ा दिया गया. गुरुसिंघा श्रीलंका क्रिकेट टीम के मैनेजर भी है. उन्हें इसी वर्ष अप्रैल में चयन समिति में शामिल किया गया.
पृष्ठभूमि-
वर्ष के आरम्भ में श्रीलंका बांग्लादेश को घरेलू सीरीज में किसी भी प्रारूप में नहीं हरा पायी. इसके बाद वह चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई.
इसके बाद जिम्बाब्वे ने उसे श्रीलंका में ही वनडे सीरीज में 3-2 से हराया. भारत ने उसके खिलाफ टेस्ट सीरीज में 3-0 से सफाया किया. अब 5 मैचों की वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया ने 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation