प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तस्वीरें साझा करने वाले सोशल मीडिया वेबसाइट इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले नेता बन गये हैं. उनको 70 लाख लोग फॉलो करते हैं.
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स की लिस्ट में ट्रम्प 64 लाख फॉलोवर्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं जबकि पोप फ्रांसिस तीन नंबर पर हैं जिन्हें 37 लाख लोग फॉलो करते हैं.
ग्लॉबल पब्लिक रिलेशन कंपनी बर्सन मार्सटेलर ने पिछले 12 महीने की स्टडी के बाद सबसे ज्यादा फॉलोवर वाले नेताओं की लिस्ट जारी की.
इस सर्वे में करीब 325 इंस्टाग्राम खाते का अवलोकन किया, जिनके कुल 48,705,021 फॉलोअर्स थे.
इसके तहत पिछले एक वर्ष में इंस्टाग्राम पर मौजूद 325 राष्ट्राध्यक्षों, शासनाध्यक्षों और विदेश मंत्रियों के खातों का अध्ययन किया गया है. इस लिस्ट में नरेंद्र मोदी के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप का नंबर आता है.
मोदी ने नवंबर 2014 में इंस्टाग्राम जॉइन किया था और इस साल की शुरुआत में फॉलोवर्स की संख्या के मामले में वह तीसरे स्थान पर थे.
अभी तक वेबसाइट पर 101 पोस्ट साझा करने वाले मोदी इस मंच पर ‘सबसे प्रभावी विश्व नेता’ हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पीछे छोड़कर नंबर एक बने मोदी को उनके पोस्ट पर मिले लाइक और टिप्पणियों के आधार पर सबसे प्रभावी नेता करार दिया गया है.
जनसंपर्क कंपनी ब्रुसन-मास्टेलर के विश्लेषण के अनुसार, मोदी के एक पोस्ट पर औसतन 2,23,000 प्रतिक्रियाएं (लाइक, टिप्पणी) मिलती हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation