भारत में 12 जनवरी 2017 को स्वामी विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया गया. इस दिवस का उद्देश्य विवेकानंद की शिक्षाओं एवं आदर्शों को भारतीय युवाओं के लिए रोल मॉडल के रूप में पेश किया जाना है.
इस वर्ष स्वामी विवेकानंद की 154वीं जयंती मनाई जा रही है. वर्ष 1984 से केंद्र सरकार ने प्रत्येक वर्ष 12 जनवरी को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाये जाने का फैसला सुनाया था. इस निर्णय के बाद पहली बार वर्ष 1985 में युवा दिवस मनाया जाने लगा.
इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट करके कहा, “हम स्वामी विवेकानंद को उनके शक्तिशाली तथा प्रभावशाली विचारों द्वारा उनके बाद आने वाली कई पीढियों के मन को उचित आकार देने के लिए उनका हार्दिक धन्यवाद तथा उन्हें नमन करते हैं.”
स्वामी विवेकानंद
• वे एक भारतीय संत थे तथा स्वामी रामाकृष्णा उनके गुरु थे.
• उन्हें भारत का अग्रणी सामाजिक सुधारक तथा दार्शनिक माना जाता है.
• उन्होंने पश्चिमी देशों में भारत के वेदांत एवं योग के दर्शन का प्रचार एवं प्रसार किया.
• विश्व के अन्य धर्मों के बीच हिन्दू धर्म का प्रसार करने का श्रेय उन्ही को जाता है.
• उन्हें औपनिवेशिक भारत में राष्ट्रवाद की अवधारणा बनाये रखने के लिए भी जाना जाता है.
• उन्होंने रामकृष्णा मिशन की स्थापना की थी.
• उन्हें शिकागो में 1893 की विश्व धर्म महासभा के दौरान दिए गये भाषण के लिए भी विशेष रूप से जाना जाता है. उन्होंने अपना भाषण आरंभ करते हुए कहा था – अमेरिका के बहनों और भाइयों, उनके इस वक्तव्य से विश्व भर के श्रोता प्रभावित हुए.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation