UBS takeover of Credit Suisse: वित्तीय संकट से जूझ रही स्विस बैंक क्रेडिट सुइस को यूबीएस ग्रुप एजी ने ऑल-स्टॉक डील के अंतर्गत 3 बिलियन फ़्रैंक (3.3 बिलियन डॉलर) में खरीद लिया है. साथ ही इस बड़ी डील को सफल बनाने के लिए स्विट्ज़रलैंड की सरकार ने शेयरहोल्डर वोट को बायपास करने के लिए कानूनों में बदलाव की योजना बनाई है.
क्रेडिट सुइस स्विट्जरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक था जिसे उसके ही सबसे बड़े प्रतिद्वंदी यूबीएस ग्रुप एजी ने खरीद लिया है. यूबीएस ग्रुप एजी स्विट्जरलैंड की सबसे बड़ी बैंकिंग फर्म है. इस डील के लिए यूबीएस ग्रुप ने 3 अरब फ्रैंक का भुगतान किया है.
166 साल पुराने क्रेडिट सुइस बैंक के लिए इस तरह की घटना काफी दुर्भाग्यपूर्ण था. लेकिन इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि यह तीसरा बड़ा बैंक है जो पिछले 10 दिनों में धराशायी हुआ है.
Credit Suisse Group announces it has entered into a merger agreement with UBS. All details available here: https://t.co/IkG4X3wze5 pic.twitter.com/3Obz6zpxSC
— Credit Suisse (@CreditSuisse) March 19, 2023
तिगुने से अधिक पर हुई डील:
यूबीएस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि यह डील बैंक की संपत्ति और संपत्ति प्रबंधन में निवेश की गई संपत्ति को लगभग $5 ट्रिलियन तक बढ़ा देंगे. साथ ही इस डील के तहत क्रेडिट सुइस की यूनिट को बनाए रखने के लिए एक विशेष छूट प्राप्त करेंगे. बैंकिंग विश्लेषकों का कहना है कि यूबीएस के लिए यह डील बैंक मूल्य से तिगुने से अधिक मूल्य पर हुई है.
इससे पहले ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि यूबीएस, क्रेडिट सुइस की डील नहीं करना चाहता था, यूबीएस अपने रणनीति पर ध्यान केन्द्रित करना चाहता था और क्रेडिट सुइस से जुड़े जोखिम नहीं उठाना चाहता था.
क्रेडिट सुइस में होगी नई शुरुआत:
यूबीएस के अधिकारियों के अनुसार, यूबीएस, क्रेडिट सुइस को आगे ले जाने के लिए बैंक में कई महत्वपूर्ण बदलाव कर सकती है, और बैंक के कुछ हिस्सों को बेच सकती है, और साथ ही यह निर्धारित करेगी कि किन बिज़नेस को रखना है और किसको आगे नहीं बढ़ाना है. अभी भी क्रेडिट सुइस के शेयरों में स्थिरता आने में समय लगेगा क्योंकि यह अब भी ग्लोबल फाइनेंशियल मार्केट पर निर्भर हैं.
एक सकारात्मक कदम:
इस ऐतिहासिक डील को लेकर स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के सीआईओ स्टीव ब्राइस ने कहा कि ''यूबीएस ने क्रेडिट सुइस को करीब 3.2 अरब डॉलर में खरीदने का समझौता किया है, यह एक सकारात्मक कदम है क्योंकि यह यूरोप में बैंकिंग क्षेत्र के नजरिए से काफी अनिश्चितता को दूर करता है, साथ ही उन्होंने कहा कि हमें यह देखना होगा कि विभिन्न परिसंपत्ति वर्गों पर निवेशकों के विचारों के लिए यह सौदा कितना मायने रखता है.''
स्विस सरकार ने भी बढ़ाया मदद का हाथ:
स्विस सरकार भी इस डील को सफल बनाने के लिए सकारात्मक पहल दिखा रही है. सरकार सहायता और फाइनेंशियल बैकस्टॉप में 100 अरब डॉलर से अधिक फ्रैंक की मदद कर रही है. साथ ही सरकार इस पूरे डील पर नजर बनाये हुए है. सरकार ने फाइनेंशियल कंडीशन के बारे में बढ़ती चिंताओं के बीच तत्काल बैठकें कीं थी.
क्रेडिट सुइस क्यों डूबा?
स्विटजरलैंड की केन्द्रीय बैंक ने एक बयान में बताया कि यूबीएस ने क्रेडिट सुइस के अधिग्रहण की घोषणा की है. वैसे क्रेडिट सुइस की वित्तीय स्थिति पिछले काफी समय से ठीक नहीं चल रही थी. क्रेडिट सुइस बैंक लगातार ग्राहकों का विश्वास खोता जा रहा था. सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले हफ्ते अमेरिका की दो प्रमुख बैंकों सिलिकॉन वैली बैंक और सिग्नेचर बैंक के डूबने के बाद, वित्तीय रूप से कमजोर संस्थानों को लेकर लोगों में डर फ़ैल गया था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation