टाटा स्टील के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नवम्बर के अंतिम सप्ताह में साइरस मिस्त्री को कंपनी के चेयरमैन पद से हटाने का फैसला किया. उनकी जगह स्वतंत्र निदेशक ओपी भट्ट अंतरिम चेयरमैन होंगे. ओपी भट्ट पहले सार्वजनिक क्षेत्र के देश के सबसे बड़े भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के प्रमुख के रूप में काम कर चुके हैं.
इससे पहले स्टील क्षेत्र की इस प्रमुख कंपनी ने प्रवर्तक तथा प्रमुख शेयरधारक से साइरस मिस्त्री तथा नुस्ली वाडिया को कंपनी के निदेशक पद से हटाने के लिए असाधारण आमसभा (ईजीएम) बुलाने को कहा.
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना के अनुसार कंपनी के निदेशक मंडल ने 25 नवंबर, 2016 को सर्कुलर प्रस्ताव के जरिये बहुमत से साइरस मिस्त्री को बोर्ड के चेयरमैन पद से तत्काल हटाने का फैसला किया. उनके स्थान पर स्वतंत्र निदेशक ओपी भट्ट को बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया है.' ओपी भट्ट ईजीएम का नतीजा आने तक चेयरमैन पद पर बने रहेंगे.
मुख्य तथ्य-
- कंपनी के अनुसार भट्ट की चेयरमैन के रूप में नियुक्ति बेहतर कॉरपोरेट गवर्नेंस के सिद्धांतों को ध्यान में रखकर और कंपनी को एक पक्षपात रहित नेतृत्व प्रदान करने हेतु किया गया है.
- इस फैसले से कंपनी में स्थिरता भी सुनिश्चित होगी और टाटा स्टील के अंशधारकों के व्यापक हित में है.
- टाटा संस की टाटा स्टील में 29.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
- टाटा संस ने ताज ग्रुप ऑफ होटल्स का परिचालक इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (आईएचसीएल) से भी साइरस मिस्त्री को कंपनी के निदेशक पद से हटाने के लिए कहा.
- टाटा संस के अनुसार मिस्त्री ने पूरे समूह के अलावा आईएचसीएल और कंपनी के शेयरधारकों को भारी नुकसान पहुंचाया है.
- मिस्त्री अभी आईएचसीएल के चेयरमैन पद पर बने हुए हैं.
- ईजीएम में मिस्त्री को बैठक की तारीख से कंपनी के निदेशक से हटाने के प्रस्ताव पर विचार और उसके पारित किया जाएगा.
- टाटा संस की टाटा स्टील में 29.75 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
टाटा स्टील के बारे में-
- टाटा समूह की एक सहायक कंपनी टाटा स्टील लिमिटेड इस्पात बनाने वाली भारतीय बहुराष्ट्रीय कंपनी है.
- पूर्व में इसका नाम टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी लिमिटेड (टिस्को) था.
- इसका मुख्यालय मुंबई, महाराष्ट्र में है.
- इसके संस्थापक जमशेदजी टाटा थे, 26 अगस्त 1907 को दोराबजी टाटा ने इसकी नींव रखी.
- 2013 में यह दुनिया में 11 वीं सबसे बड़ी इस्पात उत्पादक कंपनी थी.
- कंपनी का सबसे बड़ा संयंत्र जमशेदपुर, झारखंड में स्थित है.
- 2007 में, इसने ब्रिटेन स्थित इस्पात निर्माता कंपनी कोरस का अधिग्रहण किया.
- 2014 में, यह दुनिया की सबसे बड़ी कंपनियों में फॉर्च्यून ग्लोबल 500 रैंकिंग में 486 वें स्थान पर थी.
- ब्रांड फाइनेंस के अनुसार, यह 2013 में सातवां सबसे अधिक मूल्यवान भारतीय ब्रांड था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation