इकोनॉमिस्ट इंटेलीजेंस यूनिट (EIU) के वर्ल्ड वाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग 2018 सर्वे के तहत विश्व के सबसे सस्ते एवं सबसे महंगे शहरों की सूची जारी की गई. टॉप 10 सस्ते शहरों में भारत के तीन शहर शामिल हैं.
वर्ष 2018 की इस सर्वे लिस्ट में बेंगलुरु, चेन्नई और नई दिल्ली सस्ते शहरों में शामिल हैं. वहीं दुनिया का सबसे महंगा शहर सिंगापुर और सबसे सस्ता शहर दमिश्क है.
वर्ल्ड वाइड कॉस्टर ऑफ लिविंग 2018 सर्वे
• सर्वे रिपोर्ट के अनुसार विश्व के सबसे सस्ते शहरों में दिल्ली, बेंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं.
• सस्ते शहरों की लिस्ट में दमिश्क सबसे ऊपर है. इसके बाद वेनेजुएला की राजधानी कराकास फिर अल्माकटी है.
• चौथे नंबर पर लागोस, पांचवें पर बेंगलुरु, छठवें पर पाकिस्तान का शहर कराची, अल्जीर्स को सातवां, चेन्नई को आठवां, बुखारेस्ट को नौवां और नई दिल्ली 10वें नंबर पर है.
• विश्व के सबसे सस्ते शहरों में भारत के जो तीन शहर शामिल हैं वहां अस्थिरता भी सबसे ज्यादा है. अस्थिरता से अभिप्राय इन शहरों में मौजूद जोखिम से है.
• विश्व के दस सबसे महंगे शहरों में पहले नंबर पर सिंगापुर है. इसके बाद पेरिस, ज्यूरिख, हॉन्ग कॉन्ग, ओस्लो, जिनेवा, सिओल, कोपेनहेगन, तलाईवा और सिडनी हैं.
सर्वेक्षण का आधार
यह सर्वे दो साल बाद होता है जिसमें 400 से ज्यादा लोगों से बात करके 160 उत्पादों और सेवाओं का विश्लेषण किया जाता है. खाद्य, पेय, क्लॉथिंग, घरेलू वस्तुएं, पर्सनल केयर आयटम, होम रेंट, ट्रांसपोर्ट, यूटीलिटी बिल्स, प्राइवेट स्कूल, घरेलू नौकर और मनोरंजन खर्च पर गौर किया जाता है.
यह भी पढ़ें: ऊर्जा संक्रमण सूचकांक में भारत 78वें स्थान पर
Comments
All Comments (0)
Join the conversation