One Liner Current Affairs In Hindi 02 July 2025: वन लाइनर करेंट अफेयर्स को एक नए अंदाज में प्रस्तुत किया जा रहा है. ये सभी अपडेट परीक्षा की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण हैं और आपकी तैयारी के लिए मददगार साबित होंगे. आज के हाईलाइट्स में थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री, INS तमाल से जुड़े टॉपिक शामिल है.
1. हाल ही में INS तमाल को भारतीय नौसेना में शामिल किया गया, इसे किस देश के सहयोग से तैयार किया गया है- रूस
2. राष्ट्रीय जन सहयोग एवं बाल विकास संस्थान (एनआईपीसीसीडी) का आधिकारिक तौर पर नाम बदलकर किसके नाम पर रखा गया है- सावित्रीबाई फुले
3. हाल ही में इंडिया एनर्जी स्टैक का मुख्य सलाहकार किसे नियुक्त किया गया- नंदन नीलेकणी
4. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग (DDWS), जल शक्ति मंत्रालय किसके साथ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वच्छता कार्यशाला का आयोजन किया- यूनिसेफ इंडिया
5. टेबल टेनिस में, ताशकंद में 29वीं एशियाई युवा चैंपियनशिप में अंडर-15 गर्ल्स सिंगल्स में स्वर्ण पदक किसने जीता- दिव्यांशी भौमिक
6. हाल ही में थाईलैंड के कार्यवाहक प्रधानमंत्री के रूप में किसे नियुक्त किया गया है- सुरिया जुआंगरूंगरूंगकिट
7. एयर ऑफिसर-इन-चार्ज-प्रशासन का पदभार हाल ही में किसने संभाला- एयर मार्शल एस शिवकुमार वीएसएम
RAC यात्रियों के लिए खुशखबरी, भारतीय रेलवे ने उठाया यह अहम कदम
Comments
All Comments (0)
Join the conversation