टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 15 मई 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से यूनेस्को रिपोर्ट और रामायण सर्किट शामिल है.
अमेरिका ने अपना दूतावास तेल अवीव से येरुशलम स्थानांतरित किया
अमेरिका ने पूर्व घोषणा के अनुसार इज़राइल में अपना दूतावास तेल अवीव से येरुशलम स्थानांतरित किया. इस अवसर पर येरुशलम में अमेरिकी दूतावास का उद्घाटन समारोह आयोजित गया. डोनल्ड ट्रंप की बेटी इवांका और दामाद जेरेड कुशनर भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए.
गौरतलब है कि 7 दिसंबर 2017 को ट्रंप ने येरुशलम को इज़राइल की राजधानी के तौर पर मान्यबता दी थी. उनके इस फैसले की कई देशों ने निंदा की थी और इसको तनाव बढ़ाने वाला कदम बताया था. इसके अलावा, ट्रम्प ने दूतावास तेल अवीव से येरुशलम स्थानांतरित करने की घोषणा भी की थी.
2017-18 में इंटरनेट पर भारत में सबसे अधिक प्रतिबंध लगाया गया: यूनेस्को रिपोर्ट
यूनेस्को इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ जर्नलिस्ट की साउथ एशिया प्रेस फ्रीडम रिपोर्ट, 2017-18 जारी की गई. इस रिपोर्ट में कहा गया कि विश्व भर में इंटरनेट सेवा बंद करने की घटनाएं बढ़ रही हैं. इसमें चिंता जाहिर की गई कि इस प्रकार की घटनाएं प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खतरा हैं.
यूनेस्को की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि दक्षिण एशियाई देशों में मई 2017 से अप्रैल 2018 के बीच इंटरनेट बंद होने की कम से कम 97 घटनाएं हुईं जिसमें अकेले भारत में ऐसे 82 मामले सामने आए.
कैबिनेट फेरबदल: स्मृति ईरानी को सूचना प्रसारण मंत्रालय से हटाया, पीयूष गोयल अस्थायी वित्त मंत्री
मौजूदा केंद्र सरकार ने 4 मई 2018 को कैबिनेट मंत्रियों के विभाग में बड़े बदलाव किये हैं. इन मंत्रियों में स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ के नाम प्रमुख हैं.
स्मृति ईरानी को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से मुक्त कर दिया गया है. वहीं रेल मंत्री पीयूष गोयल को वित्त मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. स्मृति ईरानी का कार्यकाल विवादों से घिरा रहा था. उनके स्थान पर राज्यवर्धन राठौड़ को सूचना प्रसारण मंत्रालय का जिम्मा सौंपा गया है. अभी तक राठौड़ सूचना प्रसारण राज्य मंत्री थे.
रामायण सर्किट के तहत जनकपुर-अयोध्या के मध्य बस सेवा आरंभ
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने 11 मई 2018 को नेपाल और भारत में तीर्थाटन को बढ़ावा देने के लिए जनकपुर और अयोध्या के बीच सीधी बस सेवा का उद्घाटन किया. अयोध्या से जनकपुर के बीच करीब 493 किमी. की दूरी है.
यह बस सेवा नेपाल और भारत में धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देना चाहता है. पौराणिक कहानी 'रामायण' के अनुसार, अयोध्या भगवान राम का जन्मस्थान है, जबकि जनकपुर देवी सीता का जन्मस्थल है.
बीएसएफ द्वारा जवानों का वार्षिक मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने की घोषणा
बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) द्वारा जवानों का वार्षिक मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण कराये जाने घोषणा की गयी. अभी तक जवानों के स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए केवल वार्षिक फिजिकल टेस्ट ही लिया जाता था.
अर्द्धसैनिक बलों में आत्महत्या की बढ़ती घटनाओं के बाद बीएसएफ ने सभी कर्मियों के लिए एक वार्षिक मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण परीक्षा अनिवार्य कर दी है. इस परीक्षण से यह पता चलेगा कि वह मानसिक रूप से स्वस्थ्य हैं या नहीं. उनके टेस्ट के आधार पर ही उन्हें ड्यूटी दी जाएगी और उनकी समस्या दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation