टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 10 जनवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से ई-सिगरेट, नई ऑनलाइन विक्रेता पंजीयन प्रणाली शामिल है.
केंद्र सरकार ने प्लास्टिक से बने तिरंगे के उपयोग पर रोक लगाई
केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देश के अनुसार प्लास्टिक के तिरंगे के उपयोग पर रोक लगाए जाने की घोषणा की गयी है. गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार प्लास्टिक के तिरंगे का उपयोग करने पर तीन वर्ष की कैद अथवा जुर्माना अथवा दोनों सज़ा दी जाएगी. गृह मंत्रालय ने महत्वपूर्ण राष्ट्रीय तथा सांस्कृतिक और खेल-कूद समारोहों में प्लास्टिक के तिरंगे के उपयोग पर रोक लगाने के निर्देश दिए हैं.
आदि शंकराचार्य को मध्य प्रदेश के स्कूल पाठ्यक्रम में शामिल किया गया
मध्य प्रदेश सरकार के सभी सरकारी स्कूलों में आदि शंकराचार्य के जीवन और दर्शन को पढ़ाया जाना अनिवार्य किया गया है. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने घोषणा की है कि शंकराचार्य के जीवन दर्शन पर आधारित एक पाठ स्कूलों के पाठ्यक्रम में शामिल किया जायेगा. इस घोषणा के अतिरिक्त मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यह घोषणा भी की कि ओंकारेश्वर में आदि शंकराचार्य की एक बड़ी प्रतिमा लगायी जायेगी.
बिहार में ई-सिगरेट पीने पर प्रतिबंध लगाया गया
बिहार सरकार ने निकोटिन के गलत इस्तेमाल को रोकने के उद्देश्य से ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगा दिया है. तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम को बल प्रदान करते हुए बिहार में ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाया गया है. ई-सिगरेट पर प्रतिबंध लगाने वाला बिहार देश का आठवां राज्य है. इससे पहले पंजाब, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, मिजोरम, जम्मू कश्मीर एवं उत्तर प्रदेश में पाबंदी लग चुकी है.
भारत की विकास दर 7.3 प्रतिशत रहने का अनुमान: विश्व बैंक
विश्व बैंक ने वर्ष 2018 के लिए भारत की विकास दर के 7.3 फीसदी पर रहने का अनुमान जताया है. विश्व बैंक ने कहा है कि इस सरकार में हो रहे व्यापक सुधार उपायों के साथ भारत में विश्व की अन्य कई उभरती अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में विकास की कहीं अधिक क्षमता मौजूद है. विश्व बैंक ने अगले दो सालों के लिए विकास दर 7.5 फीसदी का अनुमान जताया है.
भारतीय रेल ने ‘नई ऑनलाइन विक्रेता पंजीयन प्रणाली’ का शुभारंभ किया
भारतीय रेल के शोध विभाग ने प्रणालियों तथा प्रक्रियाओं को डिजिटल और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से ‘नई ऑनलाइन विक्रेता पंजीयन प्रणाली’ शुरू की है. यह प्रणाली रेलवे की शोध इकाई अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) द्वारा तैयार की गयी है. केन्द्रीय रेलवे और कोयला मंत्री पीयूष गोयल द्वारा आरडीएसओ की कार्य प्रणाली की समीक्षा के पश्चात् यह नई प्रणाली विकसित की गई है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation