Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 11 जनवरी 2023 – केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गोल्डन ग्लोब का बेस्ट सॉन्ग अवार्ड, ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड्स

Jan 11, 2023, 22:06 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 11 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गोल्डन ग्लोब का बेस्ट सॉन्ग अवार्ड और ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड्स आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 11 January 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 11 January 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 11 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, गोल्डन ग्लोब का बेस्ट सॉन्ग अवार्ड और ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड्स आदि शामिल हैं.

पृथ्वी II बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण

भारत ने ओडिशा के चांदीपुर स्थित इंटीग्रेटेड टेस्ट रेंज से पृथ्वी-II (Prithvi-II) के ट्रेनिंग लॉन्च को सफलतापूर्वक पूरा किया है. यह सतह से सतह पर मार करने वाली कम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल है. यह मिसाइल 500-1,000 किलोग्राम तक के हथियार ले जाने में सक्षम है. पृथ्वी-II मिसाइल की मारक क्षमता 350 किमी तक की है. यह अत्याधुनिक मिसाइल उच्च स्तर की सटीकता के साथ टारगेट को भेदने में सक्षम है.  

रैकिंग जारी दुनिया के पावरफुल पासपोर्ट्स की

हाल ही में हेनली पासपोर्ट इंडेक्स 2023 (Henley Passport Index) जारी किया गया है. इस रैंकिंग में जापान के पासपोर्ट को प्रथम स्थान मिला है. जापान लगातार पांचवें साल अपनी टॉप पोजीशन बनाएं रखा है. भारत के पासपोर्ट को इस रैंकिंग में 85वां स्थान मिला है. रैंकिंग में फ्री वीजा एंट्री को आधार बनाया गाया है. सिंगापुर और साउथ कोरिया इस रैंकिंग में संयुक्त दूसरे स्थान पर है. जापान के पासपोर्ट धारकों को ग्लोबल लेवल पर 193 ग्लोबल डेस्टिनेशन पर फ्री वीजा एंट्री (visa-free entry) मिली है. जिसके आधार पर जापान के पासपोर्ट को प्रथम स्थान मिला है. यूएस का पासपोर्ट इस लिस्ट में सातवें स्थान पर है.

भारत में 2022 के 10 सबसे प्रदूषित शहर

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Central Pollution Control Board-CPRB) के द्वारा जारी ताजे आकड़े के अनुसार 2022 में भारत का सबसे प्रदूषित शहर (Polluted city) दिल्ली था. एनसीएपी ट्रैकर (NCAP Tracker) द्वारा तैयार की गयी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में PM 2.5 लेवल का प्रदूषण था जो सामान्य और सुरक्षित लेवल से दोगुने स्तर पर था. साथ ही यह तीसरी सबसे अधिक औसत PM10 कंसंट्रेशन पर भी था.

गोल्डन ग्लोब का बेस्ट सॉन्ग अवार्ड मिला RRR के सॉन्ग 'नाटू नाटू' को

ब्लॉकबस्टर मूवी 'RRR' के अवार्ड जीतने का सुनहरा दौर अब भी जारी है. इस बार 'RRR' का सॉन्ग 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग- मोशन पिक्चर कैटेगरी (original song–motion picture category) का गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीता है. गोल्डन ग्लोब अवार्ड में 'RRR' दो कैटेगरी, बेस्ट ओरिजोनल सॉन्ग और बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म (Best Non-English Language Film) में नॉमिनेट हुई थी. फिल्म को बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज फिल्म कैटेगरी में निराशा हाथ लगी, लेकिन सॉन्ग 'नाटू नाटू' ने इतिहास रचते हुए गोल्डन ग्लोब ट्राफी पर कब्जा किया.

ICC प्लेयर ऑफ़ द मंथ अवार्ड्स की घोषणा

इंग्लैंड के उभरते स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक (Harry Brook) को दिसंबर 2022 के लिए आईसीसी मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड (ICC Men's Player of the Month award) से नवाजा गया है. इंग्लैंड के इस सितारे ने खासकर टेस्ट क्रिकेट में अपना जलवा दिखाया है. दिसंबर 2022 के मेन्स प्लेयर ऑफ द मंथ अवार्ड के दो अन्य दावेदारों में पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम और ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड थे जिनको पछाड़ते हुए ब्रूक ने इस अवार्ड पर कब्जा किया.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News