Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 12 जनवरी 2023 – जेफ बेक, IG Drones, नासा, नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया

Jan 12, 2023, 19:20 IST

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 12 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से जेफ बेक, IG Drones, नासा और नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं.

Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 12 January 2023
Top 5 Hindi Current Affairs of the Day: 12 January 2023

Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 12 जनवरी 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से जेफ बेक, IG Drones, नासा और नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया आदि शामिल हैं.

26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया पीएम मोदी ने

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कर्नाटक के हुबली (Hubbali) में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (26th National Youth Festival) का उद्घाटन किया. इस समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी शाम करीब चार बजे हुबली पहुंचे. 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन से पहले उन्होंने शहर में एक रोड शो किया और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया.

जेफ बेक प्रसिद्ध रॉक गिटारवादक का निधन

प्रसिद्ध ब्रिटिश गिटारवादक जेफ बेक (Jeff Beck) का 78 वर्ष की  आयु में निधन हो गया है. वह प्रसिद्ध रॉक बैंड यार्डबर्ड्स (Yardbirds) के साथ भी परफोर्म किया था. साथ ही वह जेफ बेक ग्रुप का भी नेतृत्व किया था. वह महान महान गिटारवादकों में से एक थे. उनके निधन के बाद संगीतकारों ने बेक के निधन पर शोक व्यक्त किया और साथ ही उनसे जुड़ी अपनी यादों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे है.

भारत का पहला 5G-सक्षम ड्रोन बनाया स्टार्टअप IG Drones ने

टेक स्टार्टअप फर्म आईजी ड्रोन्स (IG Drones) ने हाल ही में भारत के पहले 5जी-सक्षम ड्रोन (5G-enabled drone) को विकसित किया है जो वर्टिकल टेक-ऑफ और लैंडिंग में सक्षम है. इस ड्रोन को स्काईवॉक (Skyhawk) नाम दिया गया है जिसका उपयोग रक्षा और चिकित्सा अनुप्रयोगों के अतिरिक्त अन्य क्षेत्रों में भी किया जा सकता है.

पृथ्वी जैसा नया प्लैनेट खोजा नासा ने

हाल ही में नासा (NASA) के ट्रांजिटिंग एक्सोप्लैनेट सर्वे सैटेलाइट (TESS) की मदद से नासा के साइंटिस्टों ने एक पृथ्वी के आकार के एक नए प्लैनेट की खोज की है. जिसको जिसे टीओआई 700 (TOI 700 e) नाम दिया गया है. 'TOI 700 e' अपने तारों (stars) के रहने योग्य क्षेत्र (habitable zone) के भीतर परिक्रमा करता है. साइंटिस्टों का यह भी दावा है कि इस प्लैनेट के सतह पर तरल पानी भी हो सकता है. यह नया ग्रह (TOI 700 e) आकार में 95% तक हमारी पृथ्वी जैसा ही है और संभवतः चट्टानी प्रकृति का प्लैनेट हो सकता है.

इन 10 देशों में भारतीय भी कर सकेंगें UPI से पेमेंट

नेशनल पेमेंट्स कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक गाइडलाइन जारी की है जिसके तहत अब NRI भी अब UPI के माध्यम से पैसों का लेनदेन अपने विदेशी मोबाइल नंबर से कर सकते है. इसके लिए अब केवल भारतीय मोबाइल नंबर रहने की बाध्यता नहीं होगी. NRI अब अपने विदेशी फोन नंबर का उपयोग करके UPI पेमेंट की सुविधा का लाभ उठा सकते है. यह सुविधा अभी 10 देशों में शुरू की गयी है. NPCI ने बताया कि इसको शुरू करने की मांग काफी समय से की जा रही थी.

Vinay Thakur
Vinay Thakur

Executive

Vinay Thakur is a content developer with 6+ years of experience in the education industry and in digital media. At jagranjosh.com, Vinay creates curates content related to current affairs, education news and result related updates.

... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News