National Youth Festival: पीएम मोदी ने 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का किया उद्घाटन, यहाँ देखें हाइलाइट्स
पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कर्नाटक के हुबली में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (26th National Youth Festival) का उद्घाटन किया. 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का थीम 'विकसित युवा समृद्ध भारत' (Viksit Yuva Viksit Bharat) है.

26th National Youth Festival: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कर्नाटक के हुबली (Hubbali) में 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (26th National Youth Festival) का उद्घाटन किया.
इस समारोह में शामिल होने के लिए पीएम मोदी शाम करीब चार बजे हुबली पहुंचे. 26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव के उद्घाटन से पहले उन्होंने शहर में एक रोड शो किया और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन भी किया.
PM Modi inaugurates 26th National Youth Festival in Karnataka's Hubbali
— ANI Digital (@ani_digital) January 12, 2023
Read @ANI Story | https://t.co/jmq2Cn0yNO#PMModi #NationalYouthFestival #Karnataka #Hubbali #NationalYouthDay2023 pic.twitter.com/k3NkUGq0Jt
थीम-'विकसित युवा समृद्ध भारत':
26वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का थीम 'विकसित युवा समृद्ध भारत' (Viksit Yuva Viksit Bharat) है. उद्घाटन समारोह के दौरान कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि इस इवेंट में भारत के सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के युवा भाग ले रहे है जो समारोह में अपने प्रतिभा का अभिनय करेंगे.
26वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव, हाइलाइट्स:
आयोजन: 26वां राष्ट्रीय युवा महोत्सव, केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय और कर्नाटक सरकार के सहयोग से 12 से 16 जनवरी तक हुबली-धारवाड़, कर्नाटक में आयोजित किया जा रहा है.
उद्देश्य: इस महोत्सव का उद्देश्य अमृत काल के दौरान राष्ट्र के बेहतर निर्माण में युवाओं की भूमिका को और बढ़ाना है. साथ ही यह पीएम मोदी द्वारा स्वतंत्रता दिवस के संबोधन में दिए गए 'पंच प्रण' (Panch Pran) को प्रसारित करने का एक महत्वपूर्ण प्रयास होगा.
'एक भारत श्रेष्ठ, भारत': यह महोत्सव देश के विभिन्न हिस्सों की विविध संस्कृतियों को एक साझा मंच प्रदान करता है, जहाँ पर देश की विभिन्न संस्कृतियों का एक संगम देखने को मिलता है. जो देश के कोने-कोने से आये लोगों को 'एक भारत श्रेष्ठ, भारत' की भावना से जोड़ता है.
महोत्सव का मुख्य आकर्षण:
इस यूथ सम्मेलन में 60 से अधिक प्रतिष्टित विशेषज्ञ भाग ले रहे है. इस दौरान कई प्रतिस्पर्धी और अन्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा.
इस समारोह के दौरान नेशनल लेवल के कलाकार आठ स्वदेशी खेलों और मार्शल आर्ट का प्रदर्शन करेंगे.
इस आयोजन के दौरान युवा कलाकार शिविर, एडवेंचर एक्टिविटी, स्पेशल नो योर आर्मी, खाद्य उत्सव,एयर फ़ोर्स कैंप जैसे कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहेंगे.
राष्ट्रीय युवा दिवस:
भारत में प्रतिवर्ष स्वामी विवेकानंद की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है. यह दिवस विवेकानंद के आदर्शों और विचारों को अपनाने के लिए देश के युवाओं को प्रोत्साहित करता है.
स्वामी विवेकानंद ने 1893 में शिकागो में 'धर्म संसद' में अपना प्रसिद्ध भाषण दिया था. उनका जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था. उनका मूल नाम नरेंद्रनाथ दत्ता था. उनका निधन 4 जुलाई 1902 को बेलूर मठ, हावड़ा में हुआ था.
इसे भी पढ़े:
Jeff Beck: प्रसिद्ध रॉक गिटारवादक जेफ बेक का निधन, जानें उनके बारें में
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS