Jeff Beck: प्रसिद्ध रॉक गिटारवादक जेफ बेक का निधन, जानें उनके बारें में
प्रसिद्ध ब्रिटिश रॉक गिटारवादक जेफ बेक (Jeff Beck) का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह प्रसिद्ध रॉक बैंड यार्डबर्ड्स (Yardbirds) के साथ भी परफोर्म किया था. जेफ बेक ने अपने करियर में आठ बार ग्रैमी अवार्ड जीते थे.

Legendary rock guitarist Jeff Beck dies: प्रसिद्ध ब्रिटिश गिटारवादक जेफ बेक (Jeff Beck) का 78 वर्ष की आयु में निधन हो गया है. वह प्रसिद्ध रॉक बैंड यार्डबर्ड्स (Yardbirds) के साथ भी परफोर्म किया था. साथ ही वह जेफ बेक ग्रुप का भी नेतृत्व किया था.
वह महान गिटारवादकों में से एक थे. उनके निधन के बाद संगीतकारों ने बेक के निधन पर शोक व्यक्त किया और साथ ही उनसे जुड़ी अपनी यादों को सोशल मीडिया पर साझा कर रहे है.
उनकी कला का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है की जेफ बेक की उनकी उंगलियों और अंगूठे का इंश्योरेंस था. इस इंश्योरेंस की वैल्यू £ 7m थी.
On behalf of his family, it is with deep and profound sadness that we share the news of Jeff Beck’s passing. After suddenly contracting bacterial meningitis, he peacefully passed away yesterday. His family ask for privacy while they process this tremendous loss. pic.twitter.com/4dvt5aGzlv
— Jeff Beck (@jeffbeckmusic) January 11, 2023
जेफ बेक के बारें में:
जेफ बेक का जन्म 24 जून, 1944 को इंग्लैंड के वालिंगटन सरे (Wallington, Surrey) में हुआ था. उनका पूरा नाम जेफ्री अर्नोल्ड बेक था. अपने बचपन में वह दूसरों के गिटार से इस कला को सीखना शुरू किया था.
वह लेस पॉल, रवि शंकर और डीजेंगो रेनहार्ड्ट जैसे कलाकरों से काफी प्रभावित थे. साथ ही वह रॉक म्यूजिक को आगे बढ़ाने के लिए नई ध्वनियों और फ्यूजन के प्रयोग को बढ़ावा दिया और इसमें प्रसिद्धी पाई.
जेफ बेक और रॉक बैंड:
उन्होंने शुरू में लंदन में आर्ट स्कूल में कई समूहों में परफॉर्म किया था. वर्ष 1965 में उन्होंने यार्डबर्ड्स रॉक बैंड के साथ काम करना शुरू किया और बैंड के साथ मिलकर एक से एक फेमस रॉक म्यूजिक को रिकॉर्ड किया.
वह यार्डबर्ड्स रॉक बैंड के स्टार गिटारवादकों में से एक थे. उन्होंने कई ग्राउंडब्रेकिंग रॉक रिकॉर्डिंग के साथ ब्रिटिश अवांट-गार्डे रॉक साउंड को फेमस करने में अहम् भूमिका निभाई थी. उन्होंने 1966 तक यार्डबर्ड्स में साथी गिटार जादूगर जिमी पेज के साथ मिलकर काम किया था.
उन्होंने 1975 में जॉर्ज मार्टिन द्वारा निर्मित स्लीपर हिट "ब्लो बाय ब्लो" के साथ सफलता हासिल की, जिसे उन्होंने अपना करियर बचाने का श्रेय दिया था. उन्होंने हाल ही में अभिनेता जॉनी डेप के साथ काम किया था.
ग्रैमी अवार्ड विजेता:
जेफ बेक ने अपने करियर में आठ बार म्यूजिक के बेस्ट अवार्ड में से एक ग्रैमी अवार्ड जीता था. जीत सहित वह 22 बार इसके लिए नॉमिनेट हुए थे.
वर्ष 2015 में रोलिंग स्टोन पत्रिका ने अब तक के 100 महानतम गिटारवादकों की सूची में जेफ बेक को पांचवें स्थान पर रखा था.
With the death of Jeff Beck we have lost a wonderful man and one of the greatest guitar players in the world. We will all miss him so much. pic.twitter.com/u8DYQrLNB7
— Mick Jagger (@MickJagger) January 11, 2023
इसे भी पढ़े:
5G-Enabled Drone: स्टार्टअप IG Drones ने बनाया भारत का पहला 5G-सक्षम ड्रोन, जानें इसकी खासियत
Take Weekly Tests on app for exam prep and compete with others. Download Current Affairs and GK app
एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप
AndroidIOS