Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 20 दिसंबर 2022 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस, अर्बन-20 या U20, फ्रेंच फुटबॉलर करीम बेंजेमा और मिसेज वर्ल्ड 2022 आदि शामिल हैं.
इंडियन नेवी में किया गया शामिल आईएनएस वगीर को
प्रोजेक्ट 75, के तहत, कलवारी श्रेणी की डीजल-इलेक्ट्रिक अटैक पनडुब्बी यार्ड 11879 को आज इंडियन नेवी में शामिल कर दिया गया है. इसे कमीशन किए जाने पर आईएनएस वगीर (INS Vagir) नाम दिया गया है. प्रोजेक्ट 75 के तहत स्कॉर्पीन डिजाइन की छह सबमरीन का निर्माण स्वदेशी रूप से किया जा रहा है. रोजेक्ट 75 के तहत स्कॉर्पीन-श्रेणी की छह पनडुब्बियों का स्वदेशी निर्माण किया जा रहा है. इनका निर्माण मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (MDL) मुंबई द्वारा फ्रांसीसी रक्षा प्रमुख, नेवल ग्रुप के सहयोग से किया जा रहा है. प्रोजेक्ट 75 के तहत आईएनएस वगीर पांचवीं सबमरीन है.
भारत का पहला श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस लांच किया केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने
केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इन्फ्रा डेवलपर्स के लिए, भारत के पहले श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस (Surety Bond Insurance) को लांच किया है. उन्होंने कहा कि यह कदम इन्फ्रा डेवलपर्स की बैंक गारंटी की निर्भरता को कम करेगा. इस श्योरिटी बॉन्ड इंश्योरेंस से इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के प्रोजेक्ट को काफी मदद मिलेगी और इस क्षेत्र में कैश फ्लो को भी बढ़ावा मिलेगा जो गारंटी के तौर पर बैंकों में जमा होती है.
अनावरण हुआ अर्बन-20 या U20 के लोगो और वेबसाइट का
भारत की G20 प्रेसीडेंसी के तहत, गुजरात अगले साल आयोजित होने वाले G20 कार्यक्रमों के तहत, अर्बन-20 या U20 के लोगो, वेबसाइट और सोशल मीडिया हैंडल का अनावरण किया गया है. इसकी लॉन्चिंग गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल द्वारा की गयी है. गुजरात राज्य के अहमदाबाद शहर को भारत की G20 की प्रेसीडेंसी के तहत, U20 साइकिल (U20 cycle) की मेजबानी के लिए चुना गया है.
अपने बर्थडे पर इंटरनेशनल फुटबॉल से लिया संन्यास फ्रेंच फुटबॉलर करीम बेंजेमा ने
फ्रेंच फुटबॉलर और रियल मैड्रिड के कप्तान करीम बेंजेमा ने इंटरनेशनल फुटबॉल से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है. उन्होंने यह फैसला अपने 35वें जन्मदिन पर किया है. उनका यह फैसला फीफा विश्व कप 2022 के फाइनल में फ्रांस की की हार के बाद आया है. उन्हें अक्टूबर में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी के लिए बैलन डी'ओर (Ballon d’Or) पुरस्कार जीतने वाले बेंजेमा इस वर्ष भी विश्व कप में शामिल होने के लिए उत्साहित थे.
'मिसेज वर्ल्ड 2022' बनी सरगम कौशल
63 देशों की बेस्ट कंटेस्टेंट को पीछे छोड़ते हुए भारत की सरगम कौशल (Sargam Koushal) ने मिसेज वर्ल्ड 2022 का ताज अपने नाम किया. 21 साल बाद किसी भारतीय ने फिर से मिसेज वर्ल्ड का टाइटल जीता है. मिसेज इंडिया पेजेंट ने अपने अधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से विजेता सरगम कौशल के बारें में जानकारी दी है. मिसेज वर्ल्ड 2022 की पिक्चर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा कि 'लंबा इंतजार खत्म हुआ, 21 साल बाद हमारे पास ताज वापस आया है!'
Comments
All Comments (0)
Join the conversation