Top 5 Hindi Current Affairs: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 22 मई 2023 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है जिसमें मुख्य रूप से पीएम मोदी को मिला फिजी का सर्वोच्च सम्मान, G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप, आईपीएल 2023 आदि शामिल हैं.
यहां देखें पीएम को मिले प्रमुख विदेशी अवार्ड्स की लिस्ट
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिजी के सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है. फिजी के प्रधानमंत्री सित्विनी राबुका (Sitiveni Rabuka) ने अपने देश के सर्वोच्च सम्मान 'कंपैनियन ऑफ द ऑर्डर ऑफ फिजी' से नवाज़ा है. इस सम्मान के बाद पीएम मोदी ने कहा कि "यह सिर्फ मेरा नहीं बल्कि 140 करोड़ भारतीयों का सम्मान है." पापुआ न्यू गिनी ने भी पीएम मोदी को अपने सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया है. पीएम मोदी ने पापुआ न्यू गिनी में तीसरे भारत-प्रशांत द्वीप सहयोग (India-Pacific Islands Cooperation-FIPIC) सम्मेलन में भाग लिया और प्रशांत द्वीप राष्ट्रों के नेताओं के साथ महत्वपूर्ण बैठकें की.
भारत में कब-कब करेंसी नोट वापस लिए गए जानें
RBI Withdraws Rs 2000 Notes: रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने हाल ही में ऐलान किया कि ₹2,000 के करेंसी नोट चलन से वापस लिए जायेंगे. हालांकि आरबीआई ने यह भी साफ कर दिया कि इससे घबराने की जरुरत नहीं है यह एक रूटीन प्रोसेस है. बता दें कि 2000 रुपये के नोट से जुड़ा यह फैसला नोटबंदी के तहत नहीं आता. दो हजार के नोट को सिर्फ चलन से वापस लिया जा रहा है. रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया, ₹2,000 के नोट को वापस लेनें के पीछे तर्क दिया है कि ₹2,000 के नोट आमतौर पर लेनदेन के उपयोग में नहीं लाये जा रहे, जिस कारण इनको वापस लिया जा रहा है. हालांकि अभी ये लीगल टेंडर बना रहेगा.
श्रीनगर में G20 Summit 2023 के आयोजन के क्या है मायने
जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में आज से तीसरी G20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक भारत की अध्यक्षता में आयोजित की जा रही है. जिसकों लेकर घाटी में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. इस तीन दिवसीय बैठक के मद्देनजर सुरक्षा को हाई अलर्ट पर रखा गया है. साथ ही आयोजन स्थल के आस-पास के क्षेत्रों पर विशेष निगरानी की जा रही है. इस बैठक में चीन और तुर्की के प्रतिनिधि शामिल नहीं हो रहे है. वर्ष 2019 में जम्मू और कश्मीर के विशेष दर्जे को खत्म करने के बाद यह पहला मौका है जब राज्य में पहला बड़ा अंतरराष्ट्रीय आयोजन किया जा रहा है.
Virat Kohli ने तोड़ा IPL में सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल इतिहास में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कोहली ने आईपीएल 2023 के खेले गए अंतिम लीग मैच में यह मुकाम हासिल किया. गुजरात टाइटन्स के खिलाफ बैंगलोर में खेले गए एक मैच में विराट ने अपने आईपीएल करियर का 7वां शतक जड़ते हुए क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, गेल के नाम 6 आईपीएल शतक दर्ज है. विराट कोहली आईपीएल इतिहास में लगातार दो मैचों में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बन गए है. इस मैच से पहले उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए एक मैच में 63 गेंदों में 100 रनों की पारी खेली थी. जिसमें उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के लगाये थे.
अपडेटेड आईपीएल 2023 पॉइंट्स टेबल
आईपीएल 2023 का आगाज 31 मार्च को गुजरात टाइटन्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मुकाबले के साथ हो गया था. आईपीएल 2023 मैचों की सभी लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) फ़ोन पर आप जियो सिनेमा (Jio Cinema) ऐप के माध्यम से फ्री में देख सकते है. लीग स्टेज के समाप्त हो जाने के बाद चार टीमें प्लेऑफ में पहुंचीं है जिसमें गुजरात टाइटन्स (GT), चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और मुंबई इंडियंस (MI) शामिल है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation