टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 01 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से दिल्ली मेट्रो, नीति आयोग शामिल है.
विश्व में दिल्ली मेट्रो पहली ग्रीन मेट्रो प्रणाली बनी
सर्वे के अनुसार तीसरे चरण में टिकट वितरण, सौर ऊर्जा और वर्षा जल संचयन प्रणाली आदि के मामले में भी डीएमआरसी दुनिया की अन्य मेट्रो को पछाड़ देगी. इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल के अध्यक्ष डॉ. प्रेम सी जैन के अनुसार भारत में 300 से अधिक मेट्रो स्टेशन ग्रीन बिल्डिंग के मानकों को पूरा करते हैं. इसमें भी डीएमआरसी दुनिया की पहली ग्रीन मेट्रो है जिसके न केवल स्टेशन बल्कि आवासीय परिसर भी ग्रीन सिस्टम पर खरे उतरते हैं.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया ने इस्तीफा दिया
अरविंद पनगढ़िया ने फिलहाल अध्यापन में वापसी करने की बात कहकर अपने पद से इस्तीफा दिया है. योजना आयोग की जगह नीति आयोग बनने के बाद पनगढ़िया नीति आयोग के पहले उपाध्यक्ष हैं. अरविंद पनगढ़िया 5 जनवरी 2015 को नीति आयोग के उपाध्यक्ष बने थे. नीति आयोग के उपाध्यक्ष से पहले अरविंद पनगढ़िया कोलंबिया यूनिवर्सिटी में शिक्षण का कार्य कर रहे थे. उन्होंने एक बार फिर से शिक्षण क्षेत्र में जाने का फैसला किया है.
केंद्र सरकार ने एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी समाप्त करने की घोषणा की
दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर 477.46 रुपये पर मिलता है जबकि पिछले जून 2016 में इसकी कीमत 419.18 रुपये थी. धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा को दिए गए एक लिखित जवाब में बताया कि अब कीमत बढ़ोतरी को दोगुना कर दिया गया है, जिससे सब्सिडी खत्म किया जा सके. हर घर को एक साल में सब्सिडाइज्ड रेट्स पर 12 सिलेंडर मिलते हैं. इसके बाद लिए जाने वाले सिलेंडर बाजार की दर पर मिलते हैं.
आरबीआई ने यूनियन बैंक पर तीन करोड़ जुर्माना लगाया
आरबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई नियामकीय नियमों का अनुपालन नहीं करने के चलते की गई है और इसका बैंक द्वारा किसी लेनदेन या ग्राहकों के साथ किसी तरह के समझौते से कोई लेना-देना नहीं है. आरबीआई ने कहा कि यह कार्रवाई नियामकीय नियमों का अनुपालन नहीं करने के चलते की गई है और इसका बैंक द्वारा किसी लेनदेन या ग्राहकों के साथ किसी तरह के समझौते से कोई लेना-देना नहीं है. इस पर बैंक के जवाब का आकलन करने के बाद उसने बैंक पर आर्थिक दंड लगाया.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/rbi-slaps-rs-3-cr-fine-on-union-bank-in-hindi-1501573697-2
सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों में उपयोग की जाने वाली पांच धातुओं पर प्रतिबंध लगाया
सुप्रीम कोर्ट ने पटाखों के खिलाफ तीन बच्चों की याचिका पर यह फैसला सुनाया. सुप्रीम कोर्ट ने इससे पहले ही पटाखों की बिक्री पर रोक लगाए जाने हेतु निर्देश दिए थे. जस्टिस मदन बी लोकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने सुनवाई के दौरान पाया कि केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के पास ऐसा कोई मानक नहीं है जिससे तय किया जा सके कि पटाखों से कितना वायु प्रदूषण होता है. बोर्ड के सदस्य सचिव ए बी अकोलकर ने बताया कि मानक 15 सितंबर तक तय कर लिए जाएंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation