टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 04 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार, अमेरिकी राजदूत आदि शामिल है.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल के विस्तार में 13 मंत्रियों ने शपथ ग्रहण की
इस नए कैबिनेट फेरबदल में चार केन्द्रीय मंत्रियों को पद्दोनत किया गया जबकि नौ नए चेहरों को राज्यमंत्री के रूप में शामिल किया गया. इस फेरबदल में चार मंत्रियों निर्मला सीतारमण, पीयूष गोयल, धर्मेन्द्र प्रधान और मुख्तार अब्बास नकवी को कैबिनेट मंत्री के रूप में पदोन्नति प्राप्त हुई.
केनिथ जस्टर भारत में अमेरिकी राजदूत नामित
केनिथ जस्टर, रिचर्ड वर्मा का स्थान लेंगे. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प द्वारा शपथ लेने के बाद से यह पद खाली पड़ा है. गौरतलब है कि व्हाइट हाउस ने जून में बयान जारी कर कहा था कि जस्टर को भारत में अमेरिका का दूत नियुक्त किया जायेगा.
महेंद्र सिंह धोनी एकदिवसीय अंतराष्ट्रीय मैचों में 100 स्टंप पूरे करने वाले पहले विकेटकीपर बने
यजुवेंद्र चहल की गेंद पर अकिला धनंजय को स्टंप कर धोनी ऐसा करने वाले विश्व के पहले विकेटकीपर बन गए हैं. कुमार संगकारा के नाम 404 मैच में 99 स्टंपिग दर्ज हैं. धोनी ने इसके अलावा वनडे क्रिकेट में 281 कैच भी लपके हैं.
उत्तर कोरिया ने छठा परमाणु परीक्षण किया
उत्तर कोरिया का दावा है कि उसने हाइड्रोजन बम का परीक्षण किया है. उत्तर कोरिया ने पांचवे परमाणु परीक्षण के वक्त भी ऐसा ही दावा किया था. परीक्षण के वक्त रिक्टर पैमाने पर 6.3 के भूकंप की तरह धरती डोली. चीन और रूस में भूकंप का झटका महसूस किया गया.
निर्मला सीतारामण भारत की पहली (पूर्णकालिक) महिला रक्षा मंत्री बनीं
भारत के राजनितिक इतिहास में पहली बार (पूर्णकालिक) किसी महिला को रक्षा मंत्रालय का दायित्व सौंपा गया है. सीतारामण से पहले पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी भी रक्षा मंत्री रह चुकी हैं. निर्मला सीतारमण वित्त एवं कारपोरेट मामलों की राज्य मंत्री का दायित्व भी निर्वाह कर चुकी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation