टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 06 नवम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से ब्रह्मांड में सबसे पुरानी सर्पिल आकाशगंगा की खोज, विश्व के सबसे ऊंचे पुल आदि शामिल है.
वैज्ञानिकों ने ब्रह्मांड में सबसे पुरानी सर्पिल आकाशगंगा की खोज की
वैज्ञानिकों के अनुसार, ये आकाशगंगा करीब 11 अरब वर्ष पहले अस्तित्व में आई थी. इसकी खोज से आरंभिक ब्रह्मांड के बारे में गहन जानकारी मिल सकेगी. इस खोज से जुड़े वैज्ञानिकों के मुताबिक, ए1689बी11 नामक आकाशगंगा करीब 2.6 अरब साल पहले अस्तित्व में आई थी. तब ब्रह्मांड की उम्र मौजूदा समय का केवल पांचवां हिस्सा थी.
रेलवे ने चिनाब पर विश्व के सबसे ऊंचे पुल पर मुख्य कमान का शुभारंभ किया
भारतीय रेल ने जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर दुनिया के सबसे बड़े पुल का मुख्य कमान शुरू किया है. इससे कश्मीर घाटी में सीधा संपर्क स्थापित होगा. जम्मू और कश्मीर का यह प्रतिष्ठित पुल चिनाब नदी के तल से 359 मीटर ऊपर चढ़ेगा जो कि पेरिस में प्रतिष्ठित एफिल टॉवर से 30 मीटर ऊंचा होगा.
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप का खिताब जीता
भारत ने यह खिताब 13 साल बाद जीता है. इसी के साथ भारतीय टीम ने वर्ष 2018 में होने वाले विश्व कप में खेलने की योग्यता हासिल कर ली है. भारत ने वर्ष 2004 के बाद पहली बार खिताब पर कब्जा जमाया हैं. भारतीय टीम चौथी बार इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंची थी. वर्ष 1999 में उसे अपनी मेजबानी में फाइनल में दक्षिण कोरिया के हाथों 2-3 की हार मिली थी.
भारत ने 918 किलो की खिचड़ी के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया
भारतीय व्यंजन ‘खिचड़ी’ को को विश्व खाद्य मेले में एक पौष्टिक संपूर्ण आहार के रूप में पेश किया गया. इंडिया गेट के मैदान में आयोजित विश्व खाद्य मेला एवं सम्मेलन में 918 किलो खिचड़ी तैयार की गई. इसमें खिचड़ी की ब्राडिंग भारत के संपूर्ण आहार के तौर पर गई. एक स्थान पर एक ही बर्तन में इतनी बड़ी मात्रा में तैयार व्यंजन को देखने ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’ की एक टीम भी मौजूद थी. इस मौके पर मशहूर शेफ संजीव कपूर के साथ योगगुरु बाबा रामदेव और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर भी मौजूद रहीं.
लेबनान के प्रधानमंत्री साद हरीरी ने इस्तीफा दिया
प्रधानमंत्री साद हरीरी ने अपने इस्तीफे की घोषणा करके लेबनान और वहां के नेताओं को स्तब्ध कर दिया है. साद हरीरी को वर्ष 2016 के आखिर में प्रधानमंत्री नियुक्त किया गया था. उनके इस कदम से पहले से ही राजनीतिक रूप से समस्याओं को सामना कर रहा देश नेतृत्वहीन हो गया है. उन्होंने अपनी जान को खतरा बताया है. उनके इस हैरान करने वाले कदम से देश बढ़ते क्षेत्रीय तनाव के बीच अनिश्चितताओं से घिर गया है. हरीरी के इस्तीफे से देश में तनाव बढ़ने की आशंका है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation