टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 06 अक्टूबर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से अक्षय ऊर्जा, नोबल पुरस्कार आदि शामिल है.
भारत की अक्षय ऊर्जा क्षमता वर्ष 2022 तक दोगुनी हो जाएगी: अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी
हाल में जारी सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश की नवीकरण ऊर्जा क्षमता 58.30 गीगावाट है. अक्षय ऊर्जा के बाजार के विश्लेषण और अनुमानों पर आईइए की इस ताजा रिपोर्ट के अनुसार भारत के अक्षय ऊर्जा की क्षमता में सोलर पीवी और पवन ऊर्जा की हिस्सेदारी 90 प्रतिशत होगी. सौर और पवन ऊर्जा की नीलामी में दोनों की कीमतें विश्व में सबसे नीचे आ गईं हैं.
रजनीश कुमार एसबीआई के अध्यक्ष नियुक्त
रजनीश कुमार फिलहाल एसबीआई के प्रबंध निदेशक हैं और वे अरुंधति भट्टाचार्य का स्थान लेंगे. अरुंधति भट्टाचार्य का कार्यकाल 06 अक्टूबर 2017 को समाप्त हो रहा है. रजनीश कुमार की नियुक्ति 07 अक्टूबर 2017 से तीन वर्ष के लिये होगी. रजनीश कुमार ने बैंक का प्रमुख नियुक्त होने के बाद कहा कि देश के बैँकिंग क्षेत्र के समक्ष चुनौतियां हैं और वे भट्टाचार्य द्वारा उठाए गए कदमों की जिम्मेदारी को आगे बढ़ाएंगे.
काजुओ इशीगुरो साहित्य के नोबल पुरस्कार हेतु चयनित
काजुओ इशीगुरो को उनके उपन्यास 'रीमेंस ऑफ द डे' के लिए यह पुरस्कार दिया गया. वे इस उपन्यास के लिए वर्ष 1989 में मैन बुकर प्राइज भी जीत चुके हैं. उनके इस उपन्यास पर हॉलीवुड में फिल्म भी बन चुकी है तथा इसे ऑस्कर के लिए नामांकित भी किया जा चुका है.
इसरो द्वारा गुवाहाटी में शोध केंद्र खोलने की घोषणा
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा शिक्षाविदों, पर्यावरणविदों और उद्यमियों के लिए बनाया जायेगा. इससे इस क्षेत्र में विकास के नए आयामभी खुलेंगे. मुख्यमंत्री द्वारा यह घोषणा इसरो के अध्यक्ष ए.एस. किरन कुमार के साथ गोपीनाथ बोरदलोई अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर बैठक के बाद की गयी.
भारतवंशी प्रोफेसर निशा डी सिल्वा को कैंसर पर शोध हेतु एसओएआर अवार्ड प्रदान किया गया
भारतीय मूल की वैज्ञानिक निशा डी सिल्वा ने गले और सिर के जानलेवा कैंसर की रोकथाम हेतु शोध किया. उन्हें प्रतिष्ठित सस्टेनिंग आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन रिसर्च (एसओएआर) अवार्ड दिया गया है. भारतीय मूल की वैज्ञानिक निशा डी सिल्वा को यह राशि उस शोध हेतु प्रदान की गई जिसमें वह कैंसर मरीजों के जीवित रहने की दर में इजाफा करने पर काम कर रही हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation