टॉप करेंट अफ़ेयर्स के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से यूजीसी, ग्रामीण पेयजल योजना, राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी,पाकिस्तान, आदि से सम्बन्धित तथ्य है.
यूजीसी ने 123 शिक्षण संस्थानों का 'विश्वविद्यालय' का दर्जा समाप्त किया
यूजीसी ने 123 शिक्षण संस्थानों का 'विश्वविद्यालय' का दर्जा समाप्त करने के आदेश जारी किए हैं. लगभग 123 उच्च शिक्षण संस्थान जो अब तक स्वयं को विश्वविद्यालय कहलाते थे, उन्हें अब अपने नाम के साथ 'विश्वविद्यालय' शब्द हटाना होगा.
मंत्रिमंडल ने ग्रामीण पेयजल योजना को मंजूरी प्रदान की
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 नवंबर 2017 को राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम को जारी रखने और इसे निर्णायक, प्रतिस्पर्धी और ग्रामीण लोगों को अच्छी गुणवत्तापूर्ण जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए योजनाओं पर निर्भरता (कार्यशीलता) पर ज्यादा जोर देते हुए बेहतर निगरानी के साथ योजना जारी रखने को अपनी मंजूरी प्रदान की.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के गठन को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 नवम्बर 2017 को उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया.
वोडाफोन और आइडिया ने दूरसंचार टावर कारोबार एटीसी टेलीकॉम को बेचने का निर्णय किया
वोडाफोन इंडिया और आइडिया सेल्युलर दोनों ने भारत में अपने दूरसंचार टावर कारोबार को कुल 7,850 करोड़ रुपए में एटीसी टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर को बेचने का निर्णय किया. आइडिया और वोडाफोन दोनों ही पहले से आपस में विलय की तैयारी में हैं.
पाकिस्तान ने स्वचालित हथियारों के लाइसेंस निलंबित किये
पाकिस्तान गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार पाकिस्तान में प्रयोग किये जाने वाले सभी प्रकार के स्वचालित हथियारों के लाइसेंस निलंबित कर दिए गये हैं. पाकिस्तान सरकार का मानना है कि इससे देश में शांति प्रयासों को बढ़ावा मिलेगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation