टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 14 अगस्त 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से सबसे बड़े ज्वालामुखीय क्षेत्र, गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस शामिल है.
वैज्ञानिकों द्वारा अंटार्कटिक में सबसे बड़े ज्वालामुखीय क्षेत्र की खोज
वैज्ञानिकों के अनुसार इस क्षेत्र में 91 ज्वालामुखियों का हाल ही में पता लगाया गया है जबकि कुछ समय पहले ही 47 ज्वालामुखी खोजे जा चुके हैं. शोधकर्ताओं का कहना है कि यदि इनमें से कोई भी ज्वालामुखी फूट पड़ा तो वह पश्चिम अंटार्कटिका की बर्फ की चादरों को अस्थिर कर सकता है.
प्रसिद्ध अभिनेत्री शोभा सेन का निधन
शोभा सेन को थियेटर और अभिनय के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान हेतु संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया. उन्होंने थियेटर और फिल्मों में अपना करियर बनाने से पहले कलकत्ता के बेथुने कॉलेज से पढ़ाई की. शोभा सेन को थियेटर और अभिनय के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान हेतु संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से भी नवाजा गया.
केंद्र सरकार ने गवर्नमेंट ई-मार्केट प्लेस संवाद की शुरूआत की
इस सहमति ज्ञापन का उद्देश्य भारतीय उद्योग और उद्यम को आगे बढ़ाने के लिए उद्योग के साथ सहभागी और सहयोगपूर्ण दृष्टिकोण कायम करने के लिए जीईएम संवाद स्थापित करना है. भारतीय उद्योग के साथ सहयोग के लिए एक जीईएम उद्योग मंच बनाने जिससे उत्पादों के तकनीकी ब्यौरे और सरकारी एजेंसियों द्वारा प्राप्त की जाने वाली सेवाओं के एसएलए के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके.
प्रधानमंत्री ने वीरता पुरस्कार विजेताओं के सम्मान में वेबसाइट लॉन्च की
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद से लेकर अब तक के हमारे वीरता पुरस्कार विजेताओं की स्मृति में http://gallantryawards.gov.in/ लॉन्च की गई. इस वेबसाइट पर कोई भी व्यक्ति वीरता पुरस्कार विजेताओं से सम्बंधित कोई सूचना/ फोटो जो अति महत्वपूर्ण है और जिसे पोर्टल में जोड़ा जा सकता है इसे वेबसाइट के फीडबैक लिंक के जरिये शेयर किया जा सकता है.
भारत सरकार ने ब्लू व्हेल गेम पर प्रतिबंध लगाया
सरकार ने प्रमुख सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को ब्लू व्हेल गेम डाउनलोड करने संबंधित लिंक हटाने को कहा है. इलेक्ट्रॉनिक और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने सर्च इंजन गूगल इंडिया, माइक्रोसॉफ्ट इंडिया और याहू इंडिया के अतिरिक्त सोशल मीडिया के प्लेटफार्म जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और वॉट्सएप को ब्लू व्हेल चैलेंज गेम को डाउनलोड करने की सुविधा या इससे जुड़ा कोई भी लिंक अपने प्लेटफॉर्म से तुरंत हटाने को कहा है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation