टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 16 जनवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से 'डोर स्टेप डिलीवरी योजना, टी20 क्रिकेट शामिल है.
दिल्ली में 'डोर स्टेप डिलीवरी योजना' को उपराज्यपाल की मंजूरी
दिल्ली सरकार की बुनियादी सरकारी सेवाओं को घर- घर जाकर डिलीवरी (डोर स्टेप डिलीवरी) करने की महत्वाकांक्षी स्कीम को दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने मंजूरी प्रदान की है. उपराज्यपाल की ओर से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका आभार जताया है. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘माननीय उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकारी की योजना को मंजूर किया.
तीन मूर्ति चौक का नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक रखा गया
पूर्व दिल्ली के ऐतिहासिक ‘तीन मूर्ति चौक’ का नाम बदलकर इजराइली शहर हाइफा के नाम पर ‘तीन मूर्ति हाइफा चौक’ रखा गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने 14 जनवरी 2018 को तीन मूर्ति चौक का नाम तीन मूर्ति हाइफा चौक करने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया.
ऋषभ पंत टी20 क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज
विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टी20 क्रिकेट के इतिहास में अब तक का दूसरा सबसे तेज शतक लगाया है. नॉर्थ जोन टी20 लीग (सैयद मुश्तक अली ट्रॉफी) में हिमाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए उन्होंने महज 32 गेंदों में तेज शतक लगाकर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है. उनसे आगे वेस्ट इंडीज़ के बल्लेबाज़ क्रिस गेल हैं जिन्होंने 30 गेंदों में शतक पूरा किया है.
भारत और इज़राइल के मध्य नौ समझौतों पर हस्ताक्षर
भारत की दौरे पर आये इज़राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू तथा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य हैदराबाद हाउस में हुई प्रतिनिधिमंडल स्तरीय वार्ता सफल रही. भारत और इज़रायल के बीच साइबर सुरक्षा, रक्षा, फिल्म निर्माण, विज्ञान, तकनीक, तेल, सौर ऊर्जा और निवेश के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण समझौते हुए.
श्रीलंका में महिलाओं को शराब खरीदने की अनुमति देने वाले प्रस्ताव पर राष्ट्रपति ने रोक लगाई
श्रीलंका में महिलाओं को शराब खरीदने की इजाज़त देने वाले सरकार के कदम पर राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना ने रोक लगा दी है. श्रीलंका की सरकार का मानना था कि मौजूदा क़ानून महिलाओं के साथ भेदभाव करता था. श्रीलंका सरकार ने यह भी प्रस्ताव रखा था कि महिलाओं को उन जगहों पर काम करने की भी इजाज़त मिलनी चाहिए जहां शराब की बिक्री होती है. इसके बाद राष्ट्रपति ने सरकार के फैसले को पलटते हुए प्रतिबंध जारी रखने का आदेश दिया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation