दिल्ली सरकार की बुनियादी सरकारी सेवाओं को घर- घर जाकर डिलीवरी (डोर स्टेप डिलीवरी) करने की महत्वाकांक्षी स्कीम को दिल्ली के उपराज्यपाल (एलजी) अनिल बैजल ने मंजूरी प्रदान की है. उपराज्यपाल की ओर से मंजूरी मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनका आभार जताया है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने ट्वीट में कहा, ‘माननीय उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकारी की योजना को मंजूर किया. दिल्ली के सभी नागरिक, आपके आभारी हैं. धन्यवाद.’ इस योजना को मंत्रिमंडल ने पिछले वर्ष 16 नवंबर को मंजूरी प्रदान की थी लेकिन मामला एलजी की मंजूरी नहीं मिलने के चलते अटका हुआ था .अब दिल्लीवासियो को 40 प्रकार की सेवाएं घर पर ही मिलने लगेंगी.
डोर स्टेप डिलीवरी योजना
• दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल की सरकार द्वारा डोर स्टेप डिलिवरी योजना तैयार की गयी है जिसके तहत दिल्ली के नागरिकों को एक कॉल पर प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस जैसी सरकारी सुविधाएं घर बैठे मिल सकेंगी.
• 'डोर स्टेप डिलीवरी' योजना के तहत आपके घर पर मोबाइल-सहायक आएगा जो फीस और दस्तावेज कलेक्शन के साथ-साथ मशीन से उंगलियों के निशान लगाने की सुविधा तक घर पर ही मुहैया कराएगा.
• दिल्ली सरकार का दावा है कि इस योजना से दिल्ली की जनता को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने से मुक्ति मिलेगी तथा बिचौलियों से भी छुटकारा मिलेगा.
• इन सेवाओं में जाति प्रमाण पत्र, पानी का कनेक्शन, आयकर प्रमाण पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, विवाह पंजीयन, डुप्लीकेट आरसी, आरसी में पता में बदलाव आदि जैसी सुविधाएं शामिल हैं.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation