टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 15 सितम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से भुगतान बैंक, एचडीएफसी बैंक, कनॉट प्लेस आदि से सम्बंधित करेंट अफेयर्स शामिल है.
देश के सभी डाकघरों में भुगतान बैंक की सुविधा प्रदान की जाएगी
भारतीय डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) देश के सभी 1.55 लाख डाकघरों पर भुगतान बैंक की सुविधा प्रदान करेगा. वर्तमान में देश में डाकघरों की संख्या 1.55 लाख है. डाक विभाग का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) साथ ही वित्तीय सेवाओं की पेशकश भी करेगा.
केंद्र सरकार के अनुसार वर्ष 2018 के अंत तक डाक विभाग के सभी तीन लाख कर्मचारी यह सेवा देने लगेंगे. इस सेवा के शुभारम्भ के बाद यह भारत का दूसरा सबसे बड़ा भुगतान बैंक बन जाएगा.
एचडीएफसी बैंक देश का शीर्ष ब्रांड बना
निजी क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक इस वर्ष भी देश का शीर्ष बना हुआ है. एचडीएफसी बैंक रैकिंग के मामले में लगातार चौथे साल शीर्ष पर है. रिसर्च फर्म कंटार मिलवर्ड ब्राउन ने सर्वेक्षण के बाद यह रिपोर्ट जारी की है. रिसर्च फर्म कंटार मिलवर्ड ब्राउन ब्रांड्जइंडिया टॉप-50 की सूची तैयार करती है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/hdfc-bank-is-no-1-in-brandz-india-top-50-1505533763-2
कनॉट प्लेस कार्यालय हेतु विश्व की दसवीं सबसे महंगी जगह
दिल्ली का कनॉट प्लेस कार्यालय हेतु स्थान किराये पर लेने के मामले में विश्व की दसवीं सबसे महंगी जगह है. पिछली बार के मुकाबले कनॉट प्लेस का यह स्थान एक पायदान नीचे आ गया है.
प्रॉपर्टी सलाहकार कंपनी सीबीआरई के अनुसार, 111 डॉलर प्रति वर्गफीट के वार्षिक किराये के साथ दिल्ली का कनॉट प्लेस ऑफिस के लिए विश्व की दसवीं सबसे महंगी जगह है. मुंबई का बांद्रा कुर्ला काम्पलेक्स इस आधार पर 16वें तथा नरीमन प्वायंट 30वें स्थान पर है.
नुंग्शी-ताशी अमेरिकी कंपनी माउंटेन हार्डवियर की ब्रांड एंबेसडर नियुक्त
पर्वतारोही जुड़वा बहने नुंग्शी-ताशी को पर्वतारोहण का साजो-सामान बनाने वाली अमेरिकन कंपनी माउंटेन हार्डवियर ने अपना ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है. जुड़वा बहनों नुंग्शी व ताशी मलिक ने एवरेस्ट सहित दुनिया के सात सर्वोच्च शिखर फतह करने का रिकॉर्ड कायम किया है.
http://www.jagranjosh.com/current-affairs/nungshi-tashi-appointed-brand-ambassador-of-american-comapany-1505455071-2
हलीमा याकूब सिंगापुर की पहली महिला राष्ट्रपति बनी
सिंगापुर संसद की पूर्व अध्यक्ष हलीमा याकूब 13 सितम्बर 2017 को देश की पहली महिला राष्ट्रपति बन गईं. निर्वाचन अधिकारी ने उनके अकेला योग्य उम्मीदवार होने की घोषणा की. इस के बाद बिना मतदान के ही हलीमा याकूब को देश की पहली महिला राष्ट्रपति चुन लिया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation