टॉप करेंट अफ़ेयर्स, 18 दिसम्बर 2017 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से कृषि और मत्स्य पालन के क्षेत्र में समझौता, अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र आदि शामिल है.
कैबिनेट ने भारत और कोलम्बिया के बीच कृषि और मत्स्य पालन के क्षेत्र में समझौता ज्ञापन को मंजूरी दी
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 15 दिसम्बर 2017 को कृषि और मत्स्य पालन के क्षेत्र में भारत और कोलम्बिया के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की मंजूरी दी है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई.समझौता ज्ञापन के अंतर्गत विचाराधीन अवधि के दौरान अगले दो वर्षों के लिए कार्य योजना बनाने या उसे अंतिम रूप देने के लिए एक संयुक्त कार्य दल गठित किया जाएगा. समझौता ज्ञापन शुरू में पांच वर्ष की अवधि के लिए मान्य होगा और जब तक किसी एक पक्ष द्वारा इसे समाप्त किए जाने की इच्छा या इरादा व्यक्त न किया जाए तब तक अगले पांच वर्षों की अवधि के लिए यह स्वत: विस्तारित हो जाएगा.
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने 15 दिसम्बर 2017 को यूनेस्को के श्रेणी-2 केन्द्र (सी2सी) के रूप में हैदराबाद में परिचालनगत सामुद्रिक विज्ञान के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित करने को मंज़ूरी दे दी है. यह बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई. इस समझौते का मुख्य उद्देश्य हिंद महासागर के किनारों (आईओआर), भारतीय और अटलांटिक महासागर से जुड़े अफ्रीकी देशों, यूनेस्को के ढांचे के अंतर्गत लघु द्वीपीय देशों के लिए क्षमता निर्माण की दिशा में प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करना है.
गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती शुरू
गुजरात विधानसभा की 182 सीटों और हिमाचल प्रदेश की 68 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती 18 दिसंबर 2017 को सुबह 8 बजे जारी है. गुजरात चुनावों के शुरुआती रुझानों में बीजेपी ने बढ़त बनाई थी लेकिन मतगणना के एक घंटे बाद कांग्रेस कड़ी टक्कार दी. गुजरात में बीजेपी ने रुझानों में बहुमत के आंकड़े को पार कर लिया है. बीजेपी उम्मीदवार 99 सीटों पर आगे चल रही है. गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए दो चरणों 9 दिसंबर और 14 दिसंबर को वोट डाले गए. गुजरात में कुल 182 सीटों पर दो चरणों में मतदान हुआ पहले चरण में 89 सीटों पर मतदान हुआ था.
केंद्रीय कैबिनेट ने तीन तलाक वाले विधेयक को मंजूरी दी
केंद्रीय कैबिनेट ने 15 दिसम्बर 2017 को मुस्लिम समुदाय में प्रचलित तीन तलाक प्रथा को अपराध घोषित करने वाले विधेयक को मंजूरी दे दी है. इसके अनुसार, अगर कोई पति अपनी पत्नी को तीन तलाक देता है, तो इसे गैरकानूनी माना जाएगा. इसके लिए तीन वर्ष तक कारावास की सजा के साथ ही महिला को उचित मुआवजा और बच्चों की कस्टडी देने का प्रावधान किया गया है. कानून में तीन तलाक को लेकर सजा का कोई प्रावधान नहीं था. केंद्र सरकार ने इसी मद्देनजर तीन तलाक के खिलाफ सख्त कानून बनाने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है.
18 दिसंबर को अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस मनाया गया
पूरे विश्व में 18 दिसंबर 2017 को ‘अंतरराष्ट्रीय प्रवासी दिवस’ मनाया गया. वर्ष 2017 के लिए अंतर्राष्ट्रीय प्रवासी दिवस का विषय-सेफ माइग्रेशन इन अ वर्ल्ड ऑन द मूव है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि विश्व में सबसे ज्यादा प्रवासी भारतीय हैं. रिपोर्ट के अनुसार 15.6 मिलियन से अधिक भारतीय विदेश में रहते हैं. वर्ष 2014 से अब तक 5000 से ज्यादा लोग बेहतर जीवन और संरक्षण के लिए जीवन क्षति का सामना कर चुके हैं. समस्त विश्व के नेताओं ने वर्ष 2030 तक प्रवासियों के अधिकारों के संरक्षण और मनाव तस्करी को समाप्त करने की बात कही है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation