Current Affairs in Hindi: टॉप हिन्दी करेंट अफ़ेयर्स, 19 जनवरी 2018 के अंतर्गत आज के शीर्ष करेंट अफ़ेयर्स को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से अग्नि-5 बैलेस्टिक मिसाइल, सुखोई-30 लड़ाकू विमान शामिल है.
अग्नि-5 बैलेस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण एवं विशेषताएं
जमीन से जमीन पर मार करने वाली लंबी दूरी की बैलेस्टिक मिसाइल अग्नि-5 का 18 जनवरी 2018 को सफल परीक्षण किया गया. परीक्षण उड़ान 9 बजकर 53 मिनट पर ओड़िशा के डॉ अब्दुल कलाम आईलैंड से की गयी. मिसाइल का यह पांचवां परीक्षण था. अब तक सभी पांचों अभियान सफल रहे हैं. अग्नि-5 भारतीय रक्षा अनुसंधान परिषद (डीआरडीओ) द्वारा तैयार मिसाइल है जो कि परमाणु आयुध ले जाने में भी सक्षम है. इस मिसाइल की रेंज में पूरा पाकिस्तान तथा चीन के सुदूर उत्तरी क्षेत्र भी आ गये हैं.
निर्मला सीतारमण सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली देश की पहली महिला रक्षामंत्री बनी
केन्द्रीय रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने 17 जनवरी 2018 को जोधपुर एयरफोर्स बेस से सुखोई- 30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी. वायुसेना के इस लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली वे देश की पहली महिला रक्षा मंत्री हैं. रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण को सुखोई की उड़ान करवाने का जिम्मा 31 स्क्वार्डन लॉयन के पास था. हाल ही में रक्षा मंत्री ने गोवा में देश के सबसे बड़े नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य का जायज़ा लिया था.
मेक्सिको में विश्व की सबसे बड़ी जलमग्न गुफा खोजी गई
मेक्सिको में गोताखोरों के एक समूह ने विश्व की सबसे लंबी जलमग्न सुरंग खोजी है. मीडिया में प्रकाशित जानकारी के अनुसार इस सुरंग की लम्बाई 347 किलोमीटर है. वैज्ञानिकों ने यह दावा किया कि इस खोज से मेक्सिको के आसपास क्षेत्रों में प्राचीन माया सभ्यता के बारे में जानकारी जुटाई जा सकती है. दक्षिण-पूर्वी मेक्सिको में स्थित युकाटन प्रायद्वीप में पानी के नीचे स्थित सुरंग ढूंढने के लिए ग्रैन एक्युफेरो माया (GAM) अभियान चलाया जा रहा था.
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार: 3 मरणोपरांत सहित 18 बहादुर बच्चे सम्मानित होंगे
राष्ट्रीय वीरता पुरस्कार के लिए 7 लड़कियों सहित 18 बच्चों का चयन किया गया है. इनमें 3 बहादुर बच्चों को मरणोपरांत यह पुरस्कार दिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 जनवरी 2018 को इन बच्चों को पुरस्कार देकर सम्मानित करेंगे. यह बहादुर बच्चे राजपथ पर आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस परेड 2018 में भाग लेंगे, जहां वे मुख्य आकर्षण केन्द्रों में एक होंगे. प्रतिष्ठित भारत पुरस्कार उत्तर प्रदेश की 18 वर्षीय कुमारी नाजिया को दिया जाएगा, जिन्होंने अपने घर के आस-पास दशकों से चल रहे अवैध जुए और सट्टेबाजी के खिलाफ आवाज़ उठाई. जान से मारने की धमकी के बावजूद उन्होंने अपना संघर्ष जारी रखा.
अमेरिका ने फिलिस्तीन को मिलने वाली 45 मिलियन की मदद रोकी
अमेरिका ने खाद्द सहायता के लिए फिलिस्तीन को दी जाने वाली 45 मिलियन डॉलर की मदद पर रोक लगा दी है. इस फैसले का असर हजारों लोगों पर पड़ेगा. अमेरिका ने इससे पहले फिलिस्तीन के लिए काम करने वाली संयुक्त राष्ट्र सहायता वर्क एजेंसी को दी जाने वाली 65 मिलियन डॉलर की रकम पर रोक लगा दी थी. राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों कहा था कि यदि फिलिस्तीन इजरायल के साथ शांति के प्रयासों को नकारता है तो अमेरिका इसे जाने वाली मदद रोक सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation